दिल्ली परिवहन निगम (DTC) में महिला बस ड्राइवरों की भर्ती के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं. निगम ने भर्ती के लिए अधिसूचना 28 मार्च को ही जारी किया था. उस वक्त आवेदन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल थी. जिसे बाद में बढ़ाकर 18 अप्रैल किया गया इसके बाद 31 मई किया गया. लेकिन इसकी आखिरी तारीख को एक बार और बढ़ा दिया गया है. उम्मीदवार को अब 31 जुलाई 2022 तक आवेदन करने का मौका मिल गया है. जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं वह अब भी आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः RSMSSB PTI Recruitment 2022 में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है. महिला उम्मीदवार विशेष पोर्टल dtcdriver-rp.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः अग्निपथ भर्ती योजना क्या है? अग्निवीरों को कितना वेतन, जानें खास बातें

पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद विवरणों को भरें और फिर आधार नंबर का भी विवरण भरें. आधार नंबर के जरिए ही आप लॉगइन कर सकेंगे. इसके बाद लॉगइन कर अपना आवेदन भरें.

यह भी पढ़ेंः Delhi University के इस कॉलेज में निकली विभिन्न विभागों में फैक्लटी की भर्ती

नोटिफिकेश के मुताबिक, आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं उम्मीदवार के पास एक माह का ड्राइविंग ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और हैवी ट्रांसपोर्ट ड्राइवर लाइसेंस होना जरूरी होगा. वहीं, उम्मीदवार की लंबाई भी निर्धारित की गई है. इसके तहत उम्मीदवार की लंबाई 153 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः AAI ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 400 पदों पर भर्ती, 15 जून से आवेदन शुरू

उम्मीदवार को ध्यान देना चाहिए की आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. इसके बाद ही आवेदन को सही तरीके से करें वरना उनका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है.