SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल
SBI में SCO के पदों पर भर्ती. (फोटो साभार: Facebook/StateBankOfIndia)
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी के लिए नोटिफिकेशन आया है
- एसबीआई ने एससीओ के पदों पर भर्ती निकाली है
- पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन शुरू हो चुका है
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए आवेदन 27 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवदेन करने की आखिरी तारीख 17 मई 2022 है. उम्मीदवार अंतिम समय बीतने से पहले अपना आवेदन कर लें.
यह भी पढ़ेंः Bank of India में 696 विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें कब शुरु होंगे आवेदन
नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा 25 जून 2022 को निर्धारित की गई है. वहीं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 जून को उपलब्ध होगा जिसे उम्मीदवारों को डाउनलोड करना होगा.
यह भी पढ़ेंः पंजाब में नौकरी, PSPCL असिस्टेंट लाइनमैन के 1690 पदों पर निकाली भर्ती
उम्मीदवारों को बता दें कि, एसबीआई की इस भर्ती में कुल 35 रिक्तियों में से 7 नियमित रिक्तियां हैं और 29 संविदा कैटेगिरी के लिए निकाली गई है.
यह भी पढ़ेंः पंजाब नेशनल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स की भर्ती, जानें पूरी डिटेल
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें. अब अप्लाई लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद रजिस्टर करें. इसके बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें. इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. आवेदन भरने के बाद आप उसका प्रिंट ऑउट भी निकाल लें ये आपको भविष्य में काम आ सकता है.
यह भी पढ़ेंः यूपी के 35 लाख युवाओं के लिए खुशखबरी, 24 हजार को मिलेगी सरकारी नौकरी
उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, OBC, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये होगा, जबकि SC और ST या पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए फीस से छूट दी गई है.
यह भी पढ़ेंः GPSSB में फीमेल हेल्थ वर्कर के लिए निकली 3 हजार से ज्यादा भर्ती, करें आवेदन