रेल मंत्रालय में सरकारी नौकरी (Government Job) की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेल मंत्रालय के एक संगठन रेल सूचना प्रणाली केंद्र द्वारा 150 सरकारी नौकरियां निकाली गई है जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है.

यह भी पढ़ें: Indian Bank में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित क्रिस द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, 144 असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर और 6 असिस्टेंट डाटा एनालिस्ट के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. आप इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए क्रिस की आधिकारिक वेबसाइट cris.org.in पर विजिट कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल 2022 को शुरू हुई थी.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल पुलिस में कॉन्सटेबल पद पर बंपर भर्ती, जानें आवेदन कब से शुरू

जानिए आवेदन के लिए योग्यता

असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर टेक्नोलॉजी या इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस एंड इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी में बीई/ बीटेक या कंप्यूटर एप्लीकेशन में एमसीए या कंप्यूटर साइंस में 4 वर्षीय डिग्री कोर्स न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा गेट परीक्षा में निर्धारित स्कोर प्राप्त किया होना चाहिए. कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में एमई/एमटेक किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते उनके पास गेट 2022 स्कोर होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: DU PhD Admission 2022 के लिए इस तरह करें आवेदन, जानें लास्ट डेट

असिस्टेंट डाटा एनालिस्ट पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विद्या में बीई/बीटेक या मैथ/स्टैटिसटिक्स/ ऑपरेशन रिसर्च में एमएससी इकोनॉमिक्स में एमए या एमसीए या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में 4 वर्षीय डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. यूजीसी/एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास गेट स्कोर होना चाहिए.

ऊपर बताए गए दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख या 31 मई 2022 को 21 वर्ष से कम और 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.