जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सरकारी नौकरी करने का एक बढ़िया अवसर सामने आया है. जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB Recruitment 2022) की ओर से सिविल सर्विस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है.

यह भी पढ़ें: 8 लाख सैलरी और सिर्फ 5 दिन काम, फिर भी नहीं मिल रहे इस पद के लिेए कर्मचारी

इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न विभागों में बंपर पदों पर भर्तियां होंगी, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहता है. वे JKSSB की ऑफिशियल वेबसाइट- jkssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त, 2022 से शुरू होगी और आवेदन करने की लास्ट डेट 14 सितंबर 2022 है.

यह भी पढ़ें: Indian Army Recruitment: भारतीय सेना में SSC टेक पदों पर निकली वैकेंसी

विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे पद

इस भर्ती अभियान के जरिए 12 विभिन्न सरकारी विभागों में 772 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक अलग-अलग है. शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.

यह भी पढ़ें: कृषि विज्ञान केंद्र के इन पदों पर निकली वैकेंसी, शीघ्र ऐसे करें आवेदन

कैसे होगा सेलेक्शन 

इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. जिसमे मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न आएंगे. इसके साथ फिजिकल/स्किल टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा. यह पद पर निर्भर करेगा.

कितनी है आवेदन फीस 

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मदीवार को 550 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा और आरक्षित श्रेणी, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 450 रुपये का आवेदन शुल्क है.

यह भी पढ़ें: MPSC Recruitment: मेडिकल ऑफिसर के 400 से अधिक पदों पर भर्ती, जानें डिटेल

जेकेएसएसबी भर्ती 2022 के लिए ऐसे करें अप्लाई

-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं.

-होम पेज पर दिए नोटिफिकेशन के ऑप्शन पर जाएं.

-‘JKSSB Recruitment 2022 notification released for District, Cadre and other posts’ लिंक पर क्लिक करें.

-अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.

-इसके बाद अपनी डिटेल्स भरें और रजिस्ट्रेंशन कंप्लीट करें

-अब एप्लीकेशन फॉर्म भर लें.

-अपने फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य रख लें.