अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने जीडीएस यानी कि ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती अभियान के तहत 650 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. ऐसे में जो इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह आईपीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 20 मई 2022 तक ही आवेदन कर सकते हैं. 20 तारीख के बाद किसी भी व्यक्ति का एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः ONGC में 922 नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती, जानें डिटेल

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत तिथि: 10 मई, 2022

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 20 मई, 2022

फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 20 मई, 2022

आवेदनों को प्रिंट कराने की आखिरी तारीख: 4 जून, 2022

ऑनलाइन परीक्षा संभावित: जून 2022

यह भी पढ़ेंः DRDO Recruitment: डीआरडीओ ने JRF पदों पर मांगे आवेदन, मिलेगा अच्छा वेतन

जीडीएस के पदों पर इस तरह करें आवेदन

जीडीएस के पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भर्ती 2022 की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर विजिट करना होगा. इसके बाद आपको होम पेज पर करियर या रिक्रूटमेंट सेक्शन नजर आएगा उस पर क्लिक कर दें. फिर संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें. इसके बाद नया पंजीकरण पर आपको क्लिक करना होगा. फिर अपनी साख का उपयोग करके लॉगिन करें. अब प्रासंगिक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें. इसके बाद आपका आईपीपीबी जीडीएस भर्ती फॉर्म जमा किया जाएगा. अब भविष्य के संदर्भों के लिए आप एक प्रति डाउनलोड करें और उसे प्रिंट करें.

यह भी पढ़ेंः DU Recruitment 2022: दिल्ली में प्रोफेसर की भर्ती जारी, जल्द करें आवेदन

एक और जरूरी बात आपको बता दें कि आईपीपीबी जीडीएस रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को एक वैलिड ईमेल आईडी और कांटेक्ट नंबर की जरूरत पड़ेगी. इसकी सहायता से ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आईपीपीबी जीडीएस परीक्षा जून में हो सकती है. फिलहाल परीक्षा तिथि स्थाई नहीं है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर नजर मारते रहे जिससे उन्हें डेट की जानकारी मिल सके. इसके अलावा जीडीएस एडमिट कार्ड आईपीपीबी परीक्षा तिथि से लगभग 7 या 10 दिन पहले रिलीज किए जाएंगे. हॉल टिकट रिलीज होने के पश्चात उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः BSF में बड़े पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख 8 जून