Railway Recruitment: भारतीय रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. बता दें कि नार्थ ईस्टर्न रेलवे ने गेटमैन के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10 वीं पास होना बहुत जरूरी है. उम्मीदवार का चयन उसकी सैन्य सेवा की अवधि के आधार पर किया जाएगा. जो भी व्यक्ति इस काम को करने के लिए इच्छुक है वो आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है.

यह भी पढ़ेंः IRCTC कम बजट में दिखा रहा है ‘धरती का स्वर्ग’, जानें जम्मू-कश्मीर के टूर पैकेज की डिटेल्स

अधिसूचना के अनुसार, रेलवे द्वारा लखनऊ और इज्जत नगर मंडल में गेटमैन के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं रखी गई है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. भर्ती अभियान के तहत संविदा के आधार पर नौकरी दी जाएगी. कार्य संतोषजनक न मिलने पर संविदा की अवधि समाप्त कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways की इकलौती ट्रेन जिसमें फ्री में कर सकते हैं सफर, जानें इसके बारे में सबकुछ

कितने पदों पर होगी भर्ती?

अधिसूचना के मुताबिक, नार्थ ईस्टर्न रेलवे में गेटमैन के पद पर कुल 323 भर्तियां होनी है. इन पदों को भरने वाले अभ्यर्थियों को लखनऊ और इज्जतनगर मंडल में नियुक्ति मिलेगी. बता दें कि लखनऊ मंडल में 188 पद इज्जतनगर मंडल में 135 पदों पर भर्ती की जाएगी.

वेतन के बारे में जानें

अधिसूचना के मुताबिक, संविदा के आधार पर गेटमैन पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को 25 हजार रुपये का वेतन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Train Ticket Cancellation Rule: करने जा रहे हैं ट्रेन का कंफर्म टिकट कैंसिल? पहले जान लें ये नियम

आयु सीमा के बारे में जानें

अधिसूचना के अनुसार, अभ्यर्थी 1 जुलाई 2022 तक 65 वर्ष से अधिक उम्र का नहीं होना चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानें

दसवीं पास या समकक्ष उम्मीदवार ही इस पद के लिए आवेदन कर सकता है.

आवेदन करने की आखिरी तारीख

भारतीय रेलवे द्वारा लखनऊ और इज्जतनगर मण्डल में गेटमैन के पदों पर भर्ती की जा रही है. इस नौकरी को करने की इच्छा रखने वाले लोग 20 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः रेल यात्रियों को अब स्टेशन से ट्रेन पकड़ने और उतरने के लिए देने होंगे अलग पैसे, SDF लगाने की हो रही तैयारी