Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (NT) JAG (जज एडवोकेट जनरल ब्रांच के लिए) एंट्री स्कीम कोर्स और टेक्निकल एंट्री कोर्स (10+2 TES 47) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर कर सकते हैं. 12वीं पास और ग्रेजुएट कैंडिडेट के लिए आवेदन करने का यह बेहतरीन अवसर है. भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं.

महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं आवेदन

भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (NT) JAG (जज एडवोकेट जनरल ब्रांच के लिए) एंट्री स्कीम के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इसके ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी 2022 से शुरू हो गए हैं और 17 फरवरी 2022 तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी. सबसे जरूरी जानकारी है कि कोर्स अक्टूबर 2022 में शुरू होगा.

10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम टीईएस 47 भर्ती 2022 के आवेदन 24 जनवरी से शुरू होंगे और 23 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: IOCL Recruitment: इंडियन ऑलय में अप्रेंटिस के 626 पदों पर भर्ती, जाने पूरी डिटेल

क्या है आवेदन की योग्यता?

1. जो उम्मीदवार 21 से 27 वर्ष के बीच हैं, केवल वही इसमें आवेदन कर सकते हैं.

2. इंडियन आर्मी एनटी जेएजी कोर्स 2022 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के पास बैचलर ऑफ लॉ (BALLB) डिग्री में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए.

3. बता दें कि ग्रेजुएशन के बाद या 10+2 परीक्षा के पांच साल बाद यह तीन साल का प्रोफेशनल कोर्स है.

4. इसके अलावा, उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया / स्टेट के साथ एडवोकेट के रूप में रजिस्ट्रेशन के योग्य होना चाहिए. उन्हें एक प्रतिष्ठित कॉलेज या विश्वविद्यालय से भी होना चाहिए जिसे बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त हो.

यह भी पढ़ेंः UPSSSC Recruitment: ITI इंस्ट्रक्टर के 2504 पदों पर बंपर भर्ती, जल्दी करें आवदेन

सेना टीईएस 47 कोर्स के लिए

इस कोर्स के लिए जेईई मेन्स 2021 (JEE Mains 2021) में पास होना अनिवार्य है. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए. आयु सीमा 16.6 वर्ष से कम और 19.6 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके लिए आवेदन केवल www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Job Alert: Central Railway ने निकाली 2422 पदों पर भर्तियां, 10वीं पास इस तरह करें आवेदन