जम्मू और कश्मीर पुलिस (JKP) ने 23 जून 2022 को महिला बटालियनों में कांस्टेबल के पद के लिए लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी किया है. उम्मीदवार जेके पुलिस एडमिट कार्ड जेकेपी की आधिकारिक वेबसाइट jkpolice.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Bank of Baroda में 325 स्पेशल ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जेके पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 26 जून 2022 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी. उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अपने साथ वैलिड आईडी प्रूफ की एक फोटो कॉपी जरूर लाएं. इसके अतिरिक्त वह अपने संबंधित एडमिट कार्ड (Admit Card) में दिए गए निर्देशों/दिशानिर्देशों का पालन करें और तय तारीख और समय के अनुसार एग्जाम सेंटर पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें: Haryana HSSC CET Recruitment 2022: हरियाणा में निकली 2600 भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

बता दें कि लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होंगे. ये पेपर 2 घंटे का होगा. इसमें उम्मीदवार को 100 सवाल करने होंगे. परीक्षा का स्तर मैट्रिक का होगा. सामान्य जागरूकता/सामान्य ज्ञान, प्रारंभिक गणित, विश्लेषणात्मक योग्यता और क्षमता पर सवाल होंगे. आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 28 साल रखी गई है. चयन प्रक्रिया की अगर बात करें तो उम्मीदवार का सिलेक्शन फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट आदि के आधार पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: IBPS आरआरबी बैंक पीओ क्लर्क के लिए आया नया नोटिफिकेशन, जानें डिटेल्स

जानिए जेके पुलिस एडमिट कार्ड 2022 कैसे डाउनलोड करें

1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट jkpolice.gov.in पर जाना होगा.

2. आपको वेबसाइट के होम पेज पर ‘Click here to Login for Written Exam Admit Cards’ का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है.

यह भी पढ़ें: SSC CGL Result 2022: कब-कहां देख सकेंगे एसएससी सीजीएल रिजल्ट, जानें डिटेल्स

3. इसके बाद आपको मांगी गई जरूरी डिटेल्स डालकर अकाउंट में लॉगिन करना पड़ेगा.

4. लॉगिन करने के बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप उसका एक प्रिंट आउट अपने पास जरूर रखें.