DRDO Recruitment 2022: जॉब की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के तहत सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (Center for Personal Talent Management) ने स्टेनोग्राफर (DRDO Stenographer Recruitment) समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के तहत केवल 1061 पद पर भर्तियां की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों पर आवेदन का प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुआ है. आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू होगी और अप्लाई करने की लास्ट डेट 7 दिसंबर 2022 तय की गई है, जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य है. वे 7 नवंबर 2022 से https://www.drdo.gov.in/ जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

  यह भी पढ़ें: SSC GD Jobs 2022: एसएससी ने निकाली जीडी कांस्टेबल की 24 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स

भर्ती डिटेल्स

CEPTAM ने स्टेनोग्राफर ग्रेड I, स्टेनोग्राफर ग्रेड II , जूनियर टेक्नीशियन ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए, जूनियर टेक्नीशियन ऑफिसर,स्टोर असिस्टेंट ए, सिक्योरिटी असिस्टेंट ए,व्हीकल ऑपरेटर ए, फायर इंजन ड्राइवर ए और फायरमैन के पदों पर 1061 भर्ती है.

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन फीस 100 रुपये देनी होगी. वहीं एसटी, एससी, ईएसएम, दिव्यांग श्रेणियों के उम्मीदवारों और सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा.

  यह भी पढ़ें: NTPC Recruitment 2022: एनटीपीसी के इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 1 लाख से अधिक मिलेगा वेतन

आयु सीमा

इन पद पर अप्लाई करने वाले उम्मदीवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष ही होनी चाहिए. सरकारी नियमों के मुताबिक, आयु सीमा में छुट भी दी जाएगी.

कौन कर सकता है आवेदन

एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को हिंदी/इंग्लिश में पीजी के साथ स्नातक में हिंदी/इंग्लिश एक सब्जेक्ट के रूप में पढ़ा होना चाहिए. स्टेनोग्राफर ग्रेड 1 पदों के लिए स्नातक (Graduate) के साथ 100 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट तक डिक्टेशन व इसका 40 मिनट में ट्रांसक्रिप्शन करने में सक्षम होना चाहिए.

  यह भी पढ़ें:नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी! 2023 में इतनी बढ़ सकती है भारतीय लोगों की सैलरी

कैसे होगा सेलेक्शन

टियर-1 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट

टियर-2 ट्रेड/स्किल/फिजिकल फिटनेस और कैपिबिलिटी टेस्ट आदि

टियर-3- डिस्क्रिप्टिव पेपर