दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत जूनियर इंजीनियर सिविल, इलेट्रिकल और जूनियर ट्रांसलेटरों के पदों पर भर्ती निकाली है. विभिन्न पदों पर कुल 239 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगे. उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन करना होगा.

यह भी पढ़ेंः यूपी पुलिस में होने वाली है बंपर भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा की आवेदन की आखिरी तारीख 10 जुलाई 2022 है. आखिरी तारिख से पहले ही उम्मीदवारों को अपना आवेदन सबमिट करना होगा. आवेदन प्रक्रिया 11 जून से शुरू हुई है.

यह भी पढ़ेंः SSC Delhi Police Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. वहीं, डीडीए की यह परीक्षा संभावित रूप से 01 से 30 सितंबर 2022 तक आयोजित होने वाली है.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पदों के लिए योग्यता का विवरण ध्यान पूर्वक पढ़कर ही आवेदन करें, आधिकारिक नोटिफिकेशन में योग्यता की जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ेंः UPPSC PCS Exam 2022: तहसीलदार और एक्साइज इंस्पेक्टर के 50-50 पद बढ़े, जानें

वहीं, उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के आवेदन के लिए शुल्क भी जमा करना होगा. आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है जिसमें बैंक चार्ज उम्मीदवार को देने होंगे. वहीं, महिला उम्मीदवार, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विस मैन को शुल्क में छूट होगी.

यह भी पढ़ेंः UP Sarkari Naukari: यूपी में शिक्षा विभाग में निकली बंपर भर्ती, मिलेगा अच्छा वेतन

असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा, जेई के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 27 साल की होनी चाहिए. इसके साथ ही जूनियर ट्रांसलेटर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 साल होनी चाहिए. वहीं प्लानिंग असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले आयु 30 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के आयु को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.