नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पीटीआई भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है पीटीआई के कुल 5546 पदों को भरा जाएगा इनमें से 4899 पद नॉन टीएसपी और 647 पर डीएसपी के लिए आरक्षित है लाइव हिंदुस्तान के रिपोर्ट के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 23 जून 2022 से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2022 रखी गई है. वहीं, भर्ती की परीक्षा 25 सितंबर 2022 को आयोजित कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें: क्या हैं भारतीय सेना की अग्निपथ योजना? क्यों उठ रहे हैं सवाल

योग्यता के बारे में जानें

इच्छुक उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास एवं सरकार या राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त शारीरिक शिक्षा में प्रमाणपत्र या शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा या शारीरिक शिक्षा में स्नातक होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Govt Jobs: 10वीं-12वीं पास के लिए आई सरकारी नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

आयु सीमा के बारे में जानें

1 जनवरी 2023 को आवेदक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो व 40 वर्ष का नहीं हुआ हो. एक और बात बता दें कि जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिए भर्ती नहीं हुई हो और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु की दृष्टि से पात्र था तो उसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जाएगा, लेकिन ये छूट 3 साल से अधिक नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

जानिए आयु सीमा में छूट के नियम

1. राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष- 5 वर्ष

2. सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष

3. राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निकाली बंपर भर्तियां, जानिए डिटेल्स

सैलरी के बारे में जानें

पे मैट्रिक्स लेवल- 10

चयन प्रक्रिया के बारे में जानें

सबसे पहले आवेदकों को परीक्षा देनी होगी. ये परीक्षा 460 अंकों की होगी. इसमें दो प्रश्नपत्र होंगे. पहला प्रश्नपत्र 200 अंकों का और दूसरा प्रश्नपत्र 260 अंकों का होगा. स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अधिकतम 40 अंक दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: इंडियन कोस्ट गार्ड के ग्रुप C के कई पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल

आवेदन शुल्क के बारे में जानें

सामान्य व क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग- 450 रुपये

नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस- 350 रुपये

एससी व एसटी- 250 रुपये