सेना में जाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय नौसेना (Indian Navy) और भारतीय आर्मी (Indian Army) में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू हो गई है. अगर आप नौसेना में भर्ती होना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. वहीं अगर आप भारतीय आर्मी में जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा.

यह भी पढ़ें: Agneepath Scheme: 10 साल में आर्मी में जवानों की संख्या 3 लाख तक घट जाएगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भर्ती के माध्यम से भारतीय नौसेना में अग्निवीर एसएसआर और अग्निवीर एमआर के रिक्त पदों को भरा जाएगा. इससे संबंधित योग्यता, आयु सीमा एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी आपको नीचे दी जाएगी. वहीं भारतीय सेना की बात करें तो पहले चरण में 25 हजार अग्निवीरों की भर्ती के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में देशभर में 80 रैलियों का आयोजन किया जाना है. रैलियों में सफल होने वाले उम्मीदवार लिखित परीक्षा में भाग लेंगे. लिखित परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा. फिर इसके बाद दिसंबर में चुने गए 25 हजार अग्निवीर ट्रेनिंग के लिए जाएंगे.

नौसेना के लिए शैक्षणिक योग्यता

नौसेना अग्निवीर भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक, एसएसआर पदों के लिए केमिस्ट, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में से एक विषय से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकता है. वहीं, एमआर पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.

यह भी पढ़ें: IAF Agniveer Registration: वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

भारतीय सेना के लिए शैक्षणिक योग्यता

1. जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवार 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10 वीं पास होना चाहिए.

2. अग्निवीर तकनीकी (विमानन/गोला-बारूद परीक्षक) के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री मैथ्स और इंग्लिश विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ में 12वीं पास होना चाहिए.

3. क्लर्क/स्टोर कीपर पदों के लिए उम्मीदवार का 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है.

4. ट्रेड्समैन के पदों के लिए दसवीं और आठवीं पास उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग भर्ती होगी.

यह भी पढ़ें: IAF Agniveer Recruitment: एयरफोर्स में अप्लाई करने के लिए लगेंगे ये डॉक्युमेंट्स

भारतीय नौसेना और भारतीय आर्मी में भर्ती के लिए आयु सीमा के बारे में जानें

नौसेना अग्निवीर एसएसआर एवं एमआर पदों के लिए 17.5 से लेकर 23 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं, भारतीय सेना के लिए भी यही आयु सीमा है. आपको एक और बात बता दें कि अधिकतम आयु सीमा सिर्फ इस साल के लिए 23 वर्ष की गई है. अगले वर्षों के लिए ये 21 साल ही रहेगी.

दोनों की चयन प्रक्रिया के बारे में जानें

न्यूज 18 हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय नौसेना में पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसमें सफल होने के बाद उनको फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा. इन दोनों परीक्षणों में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना में भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों के लिए रैलियां आयोजित की जाएगी. इसमें शारीरिक मापतौल होगा. इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा. इन चरणों में सफल उम्मीदवारों को फिर लिखित परीक्षा में बुलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अग्निवीरों को गारंटी के साथ सरकारी नौकरी दी जाएगी: हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर

सैलरी के बारे में जानें

सेना की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अग्निवीर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 30 हजार, दूसरे साल 35 हजार, तीसरे साल 36,500 और चौथे साल 40 हजार रुपये प्रति माह वेतन और भत्ते दिए जाएंगे. इसके अलावा सेवा मुक्ति के समय सेवा निधि भी दी जाएगी.

भारतीय नौसेना भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.

3. अब आप अपने रजिस्टर्ड आईडी से वेबसाइट में लॉगिन करें.

4. इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध ‘Current Opportunities’ पर जाएं और अप्लाई बटन पर क्लिक कर दें.

5. अब आप आवेदन पत्र भरें, सभी मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और फिर आखिर में सबमिट कर दें.

यह भी पढ़ें: अग्निवीरों के लिए आनंद महिंद्रा ने क्या ऐलान किया है, आप भी जानें

भारतीय सेना भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा.

2. अब आप वेबसाइट पर दिए गए Agnipath सेक्शन पर क्लिक कर दें.

3. इसके बाद आपको User Registration पर क्लिक करना होगा.

4. अब आप मांगी गई सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें.

5. इसके बाद आपको लॉगिन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.

6. इसके बाद डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन फीस जमा कर दें.

7. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें.