बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार खबर है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने 105 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट, एमएसएमई और कॉरपोरेट क्रेडिट डिपार्टमेंट में मैनेजर ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए 25 से 37 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः RBI में ग्रेड बी अधिकारियों और सहायक प्रबंधकों के पदों पर बंपर भर्ती

पदों की संख्या- 105

आवेदन की आखिरी तारीख- 24 मार्च, 2022

वैकेंसी डिटेल्स

मैनेजर (डिजिटल फ्रॉड) (फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट)- 15

क्रेडिट ऑफीसर (एमएसएमई डिपार्टमेंट)- 40

क्रेडिट एक्सपोर्ट/इंपोर्ट बिजनेस (एमएसएमई डिपार्टमेंट)- 20

फॉरेक्स एक्वीजीशन एंड रिलेशनशिप मैनेजर (कॉरपोरेट क्रेडिट डिपार्टमेंट)- 30

यह भी पढ़ेंः RCFL Recruitment 2022: आरसीएफएल ने निकाली भर्तियां, जानिए कैसे करें आवेदन

सैलरी के बारे में जानें

बैंक ऑफ बड़ौदा में होने वाली 105 पदों पर भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को प्रतिमाह 69,108 से लेकर 89,890‌ रुपये तक की सैलरी दी जाएगी.

आवेदन शुल्क के बारे में जानकारी प्राप्त करें

आवेदन के दौरान इच्छुक उम्मीदवार को 600 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार इन रुपयों का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से आसानी से कर सकेंगे. बता दें कि एससी/एसटी/ दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये रखा गया है.

यह भी पढ़ेंः UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड सरकार में अधिकारी कैसे बने? देखें वैकेंसी

इस तरह करें आवेदन

1. इच्छुक उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करियर सेक्शन पर क्लिक करना होगा.

2. यहां संबंधित भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक के साथ-साथ ऑनलाइन एप्लीकेशन के पेज पर जाने के लिए लिंक एक्टिव किया गया है.

3. इसके बाद आवेदन के पेज पर उम्मीदवार को अपने ईमेल, मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल्स के जरिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.

4. एलॉटेड रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड की सहायता से उम्मीदवार लॉगिन करके अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ेंः Delhi University के इस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती, जानें डिटेल