उत्तर प्रदेश में इस समय जश्न का माहौल है, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी कार्यकर्ता और नेताओं ने बीजेपी कार्यालय में जश्न मनाया है. बीजेपी ने यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में 75 में से 67 सीटें जीती हैं और यह चुनाव 83 जिलों पर हुए थे. 67 सीटें बीजेपी को, 5 सीटें सपा को और 1-1 सीटें निर्दलीय ने जीती हैं. इसपर बीजेपी के तमाम नेताओं ने अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं और सबसे खास ट्वीट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रहा है क्योंकि उन्होंने जीत का पूरा श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया है.

यह भी पढ़ें- यूपी: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में विपक्षियों के ‘सफाये’ पर स्मृति ईरानी का ‘जश्न’

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया-

यूपी के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया-

यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया-

बीजेपी नेता स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया-

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कौन मतदान करता है? 

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जिला पंचायत सदस्य ही मतदान करते हैं. जिला पंचायत सदस्य के लिए जनता वोट करती है. जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्यों के बीच से ही चुना जाता है. यूपी में 3051 पंचायत सदस्य हैं. ये 75 जिला पंचायत अध्यक्ष चुनते हैं. जहां सिर्फ एक प्रत्याशी पर्चा दाखिल करता है, वहां वह निर्विरोध जीता हुआ मान लिया जाता है. एक प्रत्याशी के समर्थन में अधिक जिला पंचायत सदस्यों को देख दूसरे प्रत्याशी पीछे हट जाते हैं.

यह भी पढ़ें- UP Zila Panchayat Chunav: 75 में से 67 सीटों पर BJP की जीत दर्ज, सपा को भी मिली सीटें

बता दें, बीजेपी को 75 में से 67 सीटें मिली हैं और विपक्षी समाजवदी पार्टी को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जौनपुर में निर्दल, बागपत में राष्ट्रीय लोक दल और प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल के उम्मीदवार की जीत हुई है. इससे पहले 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वोचन हुआ जिसमें बीजेपी और इटावा की सीट पर सपा की जीत हासिल हुई है. इस तरह से 67 जिलों में बीजेपी, 5 जिलों में समाजवादी पार्टी और 1-1 सीटें निर्दलीय को मिली हैं.

यह भी पढें- आमिर खान के अलावा वो एक्टर जिनका लंबी शादी के बाद हुआ तलाक

यह भी पढ़ें: अब प्रेग्नेंट महिलाओं को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, हेल्थ मिनिस्ट्री ने दी मंजूरी