उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरपकार ने गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड धारकों को मार्च 2022 तक निशुल्क राशन देने की घोषणा की है. सरकार की तरफ से गरीबों को गेहूं,चावल, एक किलो चना, एक लीटर खाद्य तेल और एक किलो आयोडाइज्ड नमक दिया जाएगा. राशन दिसंबर के महीने से मिलना शुरू किया जाएगा और योगी कैबिनेट ने बुधवार यानी 12 नवंबर को इस पर मुहर लगा दी है.

यह भी पढ़ें: जिन्ना को लेकर अब ओवैसी ने क्या कह दिया? धर्म की आंच पर गरमाने लगी है यूपी की सियासत

योगी आदित्यनाथ देंगे मुफ्त राशन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान मार्च तक मुफ्त राशन बांटने की घोषणा की थी. अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन में 35 किलो चावल, गेंहू के साथ, दाल, तेल और नमक दिया जाएगा. इस योजना में 15 करोड़ लोगों को फायदा मिल सकेगा.

राज्य सरकार ने पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को प्रति यूनिट पांच किलो राशन जिसमें तीन गेहूं और दो किलो चावल मिलता है. इसी तरह अंत्योदय कार्ड धारक को 35 किलो राशन जिसमें 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल मिलता है. इस फैसले से 1200.42 करोड़ रुपये प्रतिमाह के आधार पर कुल 4801.68 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च हुआ है.

यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! रिजर्वेशन की झंझट खत्म, जनरल टिकट पर कर सकेंगे एक्सप्रेस ट्रेन में सफर

बता दें, अयोध्या में पंचम दीपोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंत्योदय और बीपीएल कार्डधारकों को होली तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया था. दीपोत्सव पर मुख्यमंत्री के इस उपहार को राज्य के करीब 15 करोड़ लोग लाभांवित होंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में सरयू तट स्थित रामकथा पार्क में संबोधन किया जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी संकट को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्न योजना शुरू किया. इसके तहत मुफ्त राशन नवंबर, 2021 तक प्रसारित करना था. मगर अब उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना को होली तक बढ़ा रही है.

यह भी पढ़ें: रेलवे ने मेरिट बेस्ड पर निकाली 1664 पदों पर भर्ती, 1 दिसंबर आवेदन की आखिरी तारीख