उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने 25 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता (DA) 3 प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत देने का ऐलान किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि, बड़ा हुआ डीए 1 जनवर 2022 से प्रभावी होगा. यानी कर्मचारियों और पेंशनर्स को एरियर भी मिलने वाला है.

योगी सरकार ने यूपी के 16 लाख कर्मचारियों और 11.52 लाख पेंशनर्स को तोहफा दिया है. सरकार ने 31 प्रतिशत के स्थान पर 34 प्रतिशत डीए देने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ेंः Share Market में निवेश करने वाले नए Investor इसे एक बार जरूर पढ़ें

यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) 1 जनवरी, 2022 के प्रभाव से बढ़ाया गया है इसलिए सबको एरियर भी मिलेगा. आदेश के हिसाब से जनवरी से जून कुल छह महीने का एरियर जुलाई की बढ़ी सैलरी और पेंशन के साथ अगस्त मे आएगा.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस योजना में बस एक बार लगाए पैसा, हर महीने होगी बंपर कमाई!

यूपी के करीब 25 लाख राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को जनवरी 2022 से 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता, महंगाई राहत (डीए-डीआर) दिए जाने का आदेश प्रदेश सरकार ने दे दिया है. सिर्फ महंगाई भत्ते व महंगाई राहत से ही सरकार के खजाने पर हर माह करीब 222 करोड़ रुपये व्ययभार आएगा.

यह भी पढ़ेंः Crorepati Scheme: मात्र 200 रुपये की रोजाना बचत, आपको बना सकती है करोड़पति!

राज्य के 70 फीसदी से अधिक कर्मचारियों को जुलाई से ही तीन फीसदी सालाना वेतनवृद्धि भी वेतन में जुड़ेगी. करीब 30 फीसदी राज्य कर्मचारियों की वेतनवृद्धि जनवरी से जोड़ी जाती है. मार्च में केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी से देय तीन फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ दे दिया था. तभी से राज्य के सभी कर्मचारी जनवरी से देय तीन फीसदी महंगाई भत्ते की घोषणा सरकार द्वारा किए जाने का इंतजार कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंः EPF investment: आपका PF निवेश बनाएगा आपको करोड़पति, इन बातों का रखें ध्यान

बताया जाता है कि जनवरी से जून 2022 तक के एरियर का भुगतान राज्य सरकार कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते, बचत पत्र आदि के माध्यम से देगी. जुलाई 2022 से तीन फीसदी वृद्धि का लाभ वेतन के साथ मिलेगा. पेंशनर्स को महंगाई राहत का लाभ नकद मिलेगा.