Yogi Adityanath Net Worth in Hindi: भारत में कई ऐसे राजनेता है जिनकी लोकप्रियता आम लोगों में काफी है. उनमें से एक हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिनको यूपी की अधिकतर जनता अपना गुरू मानती है. योगी आदित्यनाथ इस साल अपना 51वां बर्थडे मना रहे हैं और उन्हें विश करने वालों की लाइन सोशल मीडिया पर आपको देखने को मिल जाएगी. योगी आदित्यनाथ को जानने वाले उनके बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं. वो कहां पैदा हुए, उनकी संपत्ति क्या है इन सभी चीजों के बारे में यहां आपको सबकुछ बताएंगे.
यह भी पढ़ें: कौन थीं Sulochana Latkar? राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ किया है काम
कितनी संपत्ति के मालिक हैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ? (Yogi Adityanath Net Worth)
योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसा चुनाव 2022 में गोरखपुर शहर से कई सीटें जीतीं. चुनाव के दौरान ही उन्होंने हलफनामे में योगी आदित्यनाथ ने अनपी कुल संपत्ति के बारे में बताया था. अपने चुनावी हलफनामे में योगी आदित्यनाथ ने 1 करोड़ 54 लाख 94 हजार 54 रुपये की संपत्ति घोषित हुई थी. 1.54 करोड़ में हाथ में नकदी, 6 बैंक खातों की शेष राशि और बचत भी शामिल किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के अनुसार, उनके पास 12 हजार रुपये का सैमसंग मोबाइल फोन भी है. सीएम योगी के पास इसके अलावा कोई अपना फोन नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम योगी के पास दो बंदूके भी हैं, जिसमें से एक 1 लाख रुपये की रिवॉल्वर है और 80 हजार रुपये की राइफल है. इसके अलावा सीएम के पास कोई संपत्ति नहीं है.
यह भी पढ़ें: Fast X Box Office Collection Day 18: फिल्म फास्ट 10 की कमाई फिर तेजी से बढ़ी, जानें अब तक कितना कमाया
कौन हैं योगी आदित्यनाथ? (Who is Yogi Adityanath)
5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौरी गरवाल जिले के पंचूर गांव में योगी आदित्यनाथ का जन्म हुआ था. योगी आदित्यनाथ का असली नाम (Yogi Adityanath Real Name) अजय मोहन सिंह बिष्ट है और वो एक राजपूत परिवार से बिलॉन्ग करते हैं. उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट फोरेस्ट रेंजर थे. योगी आदित्यनाथ अपने माता-पिता के दूसरे बेटे हैं उनको मिलाक वो 4 भाई और तीन बहने हैं. उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई. साल 1990 में उन्होंने अपना घर छोड़ दिया और अयोध्या के राम मंदिर मूवमेंट में पार्टिसिपेट करने पहुंच गए. बाद में वो गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के अवैद्धनाथ महंत बने.
यह भी पढ़ें: क्या है IB71 Full Form? यहां जानें फिल्म आईबी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन समेत सबकुछ