World No Tobacco Day Speech in Hindi: विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को पूरी दुनिया में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य तंबाकू के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना है. तंबाकू के सेवन से सेहत को काफी नुकसान होता है. इस खास दिन पर इससे जुड़ी हर तरह की जानकारी दी जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों से हर साल करीब 60 लाख लोगों की मौत होती है. तंबाकू के सेवन से हृदय रोग, स्ट्रोक, कैंसर और मधुमेह होता है. इसके अलावा टाइप 2 डायबिटीज का खतरा भी बढ़ जाता है. इस महत्वपूर्ण दिन पर हम आपके लिए भाषण की कुछ पंक्तियां लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने भाषण में जोड़कर इसे और आकर्षक बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: June 2023 Important Days: जून के महीने में कौन-कौन से महत्वपूर्ण दिन पड़ेंगे? यहां जानें पूरी डिटेल्स

World No Tobacco Day Speech in Hindi

विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1987 में इस दिन को मनाना शुरू किया था.

पूरी दुनिया में तंबाकू के सेवन से हर साल करीब 60 लाख लोगों की मौत होती है, इसलिए इस दिन को मनाने के पीछे का मकसद यह है कि आम जनता तंबाकू से होने वाले नुकसान को जाने और तंबाकू से बने उत्पादों से दूर रहे.

लोग जाने-अनजाने तंबाकू उत्पादों का सेवन करते रहते हैं, धीरे-धीरे यह शौक लत में बदल जाता है और फिर नशा मौज-मस्ती के लिए नहीं बल्कि इच्छा के विरुद्ध भी किया जाता है.

यह भी पढ़ें: World AIDS Vaccine Day: विश्व एड्स वैक्सीन डे 2023 का क्या है थीम, जानें इस दिन का महत्व

तंबाकू उत्पादों का सेवन कई रूपों में किया जाता है, जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, जर्दा, खैनी, हुक्का, चिलम आदि. सिगरेट, बीड़ी और हुक्का का एक-एक कश और गुटखा, जरदे, खैनी का एक-एक कश हर पल मौत की ओर ले जा रहा है.

अधिकांश लोग किशोरावस्था या युवावस्था में दोस्तों के साथ शौक के तौर पर सिगरेट, गुटखा, जर्दा आदि का सेवन करते हैं. शौक कब आदत और लत में बदल जाता है पता ही नहीं चलता और जब तक पता नहीं चलता तब तक शरीर को बहुत नुकसान पहुंचता है.

यह भी पढ़ें: World Telecommunication Day 2023: क्या है विश्व दूरसंचार दिवस का इतिहास, जानिए इस साल की थीम और महत्व

31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है, आइए हम इस अवसर पर संकल्प लें कि हम स्वयं नशा नहीं करेंगे और दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे.