World No Tobacco Day Quotes in Hindi: विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस की स्थापना की गई थी और पहला विश्व तंबाकू निषेध दिवस 7 अप्रैल 1988 को मनाया गया था. विश्व तंबाकू निषेध दिवस 1989 से हर साल 31 मई को मनाया जाता है. WHO के अनुसार, इस वर्ष के विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 के लिए थीम है “हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं.” इसका उद्देश्य तंबाकू किसानों के लिए वैकल्पिक फसल उत्पादन और विपणन के अवसरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें पौष्टिक फसलें उगाने के लिए प्रोत्साहित करना है. आज इस मौके पर कुछ कोट्स लेकर आए हैं जिसे आप वर्ल्ड नो टोबैको डे पर शेयर कर के जागरुकता फैला सकते हैं.
यह भी पढ़ें: June 2023 Important Days: जून के महीने में कौन-कौन से महत्वपूर्ण दिन पड़ेंगे? यहां जानें पूरी डिटेल्स
World No Tobacco Day Quotes in Hindi
विश्व तंबाकू निषेध दिवस
सिगरेट पीने से कैंसर नहीं होता है
जो ऐसा भ्रम पाल रहे है,
वो अपने और अपने परिवार की
खुशियों को खतरे में डाल रहे है.
यह भी पढ़ें: Anti Terrorism Day 2023: क्यों मनाया जाता है आतंकवाद विरोधी दिवस? जानिए इस दिन का इतिहास और उद्देश्य
विश्व तंबाकू निषेध दिवस
आदत नहीं ये अच्छी तू पहचान ले,
जानलेवा है धूम्रपान ये बात जान ले
केसर नहीं कैंसर का दम है दाने दाने में,
ऐ मेरे दोस्त, छोड़ ये शौक, बात मान ले.
यह भी पढ़ें: International Museum Day 2023 Theme: क्या है इंटरनेशनल म्यूजियम डे का इस साल का थीम? जानें इतिहास और महत्व
विश्व तंबाकू निषेध दिवस
हज़ार मील की यात्रा एक कदम के साथ शुरू होती है,
तंबाकू को ना कहकर अपने लक्ष्य के लिए पहला कदम उठाएं.
यह भी पढ़ें: World AIDS Vaccine Day: विश्व एड्स वैक्सीन डे 2023 का क्या है थीम, जानें इस दिन का महत्व
जो कम करेगा तंबाकू का सेवन,
उनका जीवन बनेगा एवन.
विश्व तंबाकू निषेध दिवस
तंबाकू छोड़ें, जीवन से नाता जोड़े.
यह भी पढ़ें: World Telecommunication Day 2023: क्या है विश्व दूरसंचार दिवस का इतिहास, जानिए इस साल की थीम और महत्व
विश्व तंबाकू निषेध दिवस
सिगरेट का धुआ तुझे राख कर रहा है,
छोड़ दे क्यों जिंदगी ख़ाक कर रहा है.