World Milk Day Quotes in Hindi: वर्ल्ड मिल्क डे हर साल 1 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है. यह दिन लोगों को दूध के महत्व और आहार में दूध को शामिल करने के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. दूध के महत्व को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन ने हर साल 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाने का फैसला किया था. पहली बार यह दिवस वर्ष 2001 में मनाया गया था. विश्व दुग्ध दिवस की स्थापना 2001 में संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन द्वारा डेयरी उत्पादों के महत्व को उजागर करने और दुनिया भर में दूध के मूल्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई थी.  आज इस खास मौके पर हम आपके लिए कुछ कोट्स और मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें शेयर कर आप अपने चाहने वालों को विश्व दुग्ध दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: World No Tobacco Day Speech in Hindi: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर दें ये आसान भाषण, लोग हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

World Milk Day Quotes in Hindi

  1. अनमोल रतन है दूध भैया
    स्वास्थ्य बनाता खूब
    दिनभर की दौड़-धूप,
    सेहत का रखे, खयाल खूब
    तो भैया रात में पियो एक गिलास दूध
    हड्डियों को बनाता मजबूत
    हैप्पी वर्ल्ड मिल्क डे!

यह भी पढ़ें: World AIDS Vaccine Day: विश्व एड्स वैक्सीन डे 2023 का क्या है थीम, जानें इस दिन का महत्व

  1. कौन कहता है,
    की अमृत हमने देखा नहीं,
    सवेरे सवेरे उठ कर जो तुम दूध पीते हो,
    वो गाय का दूध अमृत ही तो है,
    हैप्पी वर्ल्ड मिल्क डे!
  1. दुनिया में आते ही,
    हम मां का दूध पीते है,
    और थोड़े बड़े होते ही,
    गाय का दूध पीते है,
    गाय का दूध मां के समान ही होता है.
    हैप्पी वर्ल्ड मिल्क डे!

यह भी पढ़ें: World Telecommunication Day 2023: क्या है विश्व दूरसंचार दिवस का इतिहास, जानिए इस साल की थीम और महत्व

  1. दूध से ही मिलती है एनर्जी,
    दूध से ही है अच्छी सेहत,
    पीना इसे न छोड़ना कभी,
    नहीं तो कैसे मिलेगी हमें ताकत.
    हैप्पी वर्ल्ड मिल्क डे!
  1. दूध का सेवन करने के लिए न देखे उम्र,
    रोज पिएं एक गिलास दूध.
    हैप्पी वर्ल्ड मिल्क डे!