World Book Day Wishes: आज 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस है. दुनिया भर में किताबों के महत्व को बताने के लिए हर साल 23 अप्रैल को ‘विश्व पुस्तक दिवस’ मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य कारण पुस्तकों को पढ़ना, उनके प्रकाशन और प्रकाशन से संबंधित जानकारी प्राप्त करना है. साथ ही आने वाली पीढ़ियों को पुस्तकें पढ़ने के लिए जागरूक करना है. किताबें पढ़ने के शौकीन लोग आज यानी 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस बहुत ही अच्छे से मनाते हैं. इस दिन कई लोगों की मौत हुई थी. आपको बता दें, विलियम शेक्सपियर, मिगुएल डे सर्वेंट्स का 23 अप्रैल को निधन हो गया था. वहीं, आज ही के दिन मैनुएल मेजिया वैलेजो और मौरिस ड्रून का जन्म हुआ था. विश्व पुस्तक दिवस पर हम आपके लिए कुछ शुभकामनाएं भरी मैसेज लेकर आएं हैं जिसे आप अपनों के साथ शेयर कर के इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Surdas Jayanti 2023 Date: कब है सूरदास जयंती? जानें इस दिन का इतिहास और महत्व
पुस्तकें ज्ञान का असीमित भंडार होती हैं.
उन्हें अपना मित्र बनाएं,
वह सदैव आपके ज्ञान में वृद्धि और
मार्गदर्शन में सहायक सिद्ध होंगी
विश्व पुस्तक दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें: World Earth Day Speech in Hindi: विश्व पृथ्वी दिवस पर दें ये आसान भाषण, खूब होगी तारीफ़
गरीबी मिटाने का सबसे बड़ा हथियार शिक्षा है.
पुस्तक को अपना साथी बनाएं,
खुद पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ाएं.
विश्व पुस्तक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें: World Earth Day Quotes in Hindi: इन शानदार कोट्स भेज पर्यावरण के प्रति लोगों को करें जागरूक
समझलो बच्चो किताब का महत्व तुम,
प्यार करो किताबों से तुम,
किताबों से ही लो एक अच्छा ज्ञान तुम,
मनाओ हर साल बाल पुस्तक दिवस तुम,
विश्व पुस्तक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
जब होते हो छोटे बच्चे तुम,
कोई उठाता है मोबाइल तो कोई किताब,
पहले उठाओ किताब तुम,
फिर मोबाइल पर करो काम तुम,
विश्व पुस्तक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें: Eid Mubarak 2023 Quotes: ईद पर अपनों को भेजें ये खास बधाई संदेश, रिश्ते हो जाएंगे मजूबत
आओ बच्चों कुछ किताबें पढ़ते है,
देखे तो किसे है पसंद ये किताब,
अगर है पसन्द सबको ये किताब,
तो पकड़ो किताब और लो इसमें का ज्ञान,
विश्व पुस्तक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.