World Bicycle Day Quotes in Hindi: विश्व साइकिल दिवस हर साल 3 जून को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइकिल चलाने के फायदों के बारे में जागरूक करना है. भारत पूरी दुनिया में साइकिल के निर्माण में दूसरे नंबर पर आता है. साइकिल का प्रयोग हमे प्रदूषण से भी बचाता है. 2018 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में घोषित किया. प्रोफेसर लेस्ज़ेक सिबिल्स्की ने विश्व साइकिल दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा. इस दिन को मनाने के लिए तुर्कमेनिस्तान समेत 56 देशों ने सहयोग किया था. साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ रहता है और स्टैमिना भी बढ़ता है. टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज वाले लोगों के लिए साइकिल चलाना बहुत फायदेमंद माना जाता है. इस खास मौके पर हम आपके लिए कुछ कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप जागरूकता फैलाने के लिए अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 2 June Ki Roti: मिल गई 2 जून की रोटी! जानें क्या इसका मतलब

World Bicycle Day Quotes in Hindi

सीखने के बाद साइकिल चलाओं
तो बड़ी आसान-सी लगती है.
संघर्ष करने के बाद जिंदगी
ईश्वर के वरदान-सी लगती है.
Happy World Bicycle Day

यह भी पढ़ें: World Milk Day Speech in Hindi: वर्ल्ड मिल्क डे पर दें ये आसान भाषण, लोग हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

पैरों की ताकत बढ़ती है,
सीने में आती है दमदारी,
जो रोज साइकिल चलाते है
वे मेहनत से रखते है यारी.
Happy World Bicycle Day

यह भी पढ़ें: World No Tobacco Day Speech in Hindi: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर दें ये आसान भाषण, लोग हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

मोटरसाइकिल छोड़कर साइकिल को चलाएं,
खुद को फिट और स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं,
यह जागरूकता जन-जन तक पहुंचाए,
Happy World Bicycle Day

यह भी पढ़ें: June 2023 Important Days: जून के महीने में कौन-कौन से महत्वपूर्ण दिन पड़ेंगे? यहां जानें पूरी डिटेल्स

“जो खुशियां साइकिल चलाने से मिलती थी
वो अब मोटर-कार चलाने से नहीं मिलती हैं
पता भी नहीं चलता है जिंदगी किस तरह बदलती हैं”
Happy World Bicycle Day

यह भी पढ़ें: Anti Terrorism Day 2023: क्यों मनाया जाता है आतंकवाद विरोधी दिवस? जानिए इस दिन का इतिहास और उद्देश्य

“समय मैंने बहुत गुजारा है खामोशी की रेलगाड़ी पर
अब साइकिल पर बैठकर चहकना चाहता हूं
पैदल चलकर बोलना मैं खुशी के बोल चाहता हूं
झुमना चाहता हूं मैं आने वाले कल में”
Happy World Bicycle Day