IRCTC: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) भारत दर्शन ‘बैंगलोर मैसूर विद दक्षिण दर्शन यात्रा’ टूर पैकेज लेकर आया है. बता दें कि इस टूर पैकेज की शुरुआत 10 जनवरी 2022 को मुंबई से होगी और 20 जनवरी 2022 को समाप्त हो  जाएगा. ये पैकेज 10 रातों और 11 दिनों का होगा. स्टैंडर्ड कैटेगरी में इस पैकेज की कीमत प्रति व्यस्क 10,395 रुपये रखी गई है. वहीं, अगर बात करें कंफर्ट कैटेगरी की तो उसमें एक व्यस्क को 12,705 रुपयों का भुगतान करना होगा. इस टूर पैकेज के लिए IRCTC द्वारा एक ‘भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: अब दिल्ली और ओखा के बीच दौड़ेगी ट्रेन, जानें किन शहरों के यात्रियों को मिलेगा फायदा

इस टूर पैकेज में मैसूर, बेंगलुरु, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम और तिरुपति को शामिल किया गया है. ट्रेन मुंबई से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कल्याण, लोनावाला, चिंचवड़, पुणे, दौंड, कुर्डूवाडी, सोलापुर, कलबुर्गी और वाडी में बोर्डिंग प्वाइंट के साथ शुरू की जाएगी. आप भारत दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस पैकेज की बुकिंग IRCTC के पर्यटक सुविधा केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रेलवे ने टिकट रिफंड के नियमों में किया बदलाव, यात्री 3 दिन के अंदर करें ये जरूरी काम

टूर पैकेज की तारीख जानें

ये विशेष टूर पैकेज 10 रातें और 11 दिन का होगा. ट्रेन 10 जनवरी 2022 को मुंबई से रवाना होगी और 20 जनवरी 2022 को मुंबई में ही आपकी यात्रा समाप्त होगी.

यात्रा के दौरान ये जगह की जाएंगी कवर

मैसूर, बेंगलुरु, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम और तिरुपति.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-रतलाम-मुंबई रूट पर चलने वाली है सेमी हाईस्पीड ट्रेन, 12 घंटे में पूरा होगा सफर

टूर कॉस्ट के बारे में जानें

स्टैंडर्ड कैटेगरी के लिए प्रति व्यस्क 10,395 रुपये और कंफर्ट कैटेगरी के लिए 12,705 रुपये का टिकट प्राइस रखा गया है.

बुकिंग के बारे में जानें

भारत दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन की बुकिंग के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके अलावा आप IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों की सहायता से भी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways ने 2020-21 में टिकट बेचकर कमा डाले इतने करोड़, जानें कैसे?

बोर्डिंग प्वाइंट के बारे में जानें

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कल्याण, लोनावाला, चिंचवड़, पुणे, दौंड, कुर्डूवाडी, सोलापुर, कलबुर्गी और वाडी.

डी-बोर्डिंग प्वाइंट के बारे में जानें

वाडी, कलबुर्गी, सोलापुर, कुर्डूवाडी, दौंड, पुणे, चिंचवड़, लोनावाला, कल्याण और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस.

यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक के किनारे क्यों लगे होते हैं बॉक्स? वजह जानकर करेंगे Indian Railways को शुक्रिया