केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी (Pralhad Joshi) ने शुक्रवार (18 नवंबर) को कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र (Winter session of Parliament) 7 से 29 दिसंबर तक चलेगा.  

यह भी पढ़ें: Satyendar Jain Massage Video: दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में मसाज कराते नजर आए, देखें

प्रहलाद जोशी ने एक ट्वीट में कहा, “संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच होगा. इस दौरान 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी. अमृत काल के बीच हो रहे इस सत्र में विधायी कामकाज और दूसरे मुद्दों पर चर्चा होगी. रचनात्मक बहस की उम्मीद है.” 

संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन स्थगित हो सकता है. बीते दिनों में कई सदस्यों का निधन हुआ है, इसके चलते पहला दिन श्रद्धांजलि देने के स्थगित किया जा सकता है. हाल ही में जिन सांसदों का निधन हुआ है उनमें समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव भी शामिल हैं. मानसून सत्र 18 जुलाई से आठ अगस्त तक चला था. इस दौरान सदन में 16 सत्र चले. इस सत्र में लोकसभा में छह बिल पेश किए गए थे.

यह भी पढ़ें: Gujarat Elections 2022: कांग्रेस ने जारी की 37 उम्मीदवारों की आखिरी सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट

राहुल गांधी शीतकालीन सत्र में नहीं होंगे शामिल

कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी संसद के इस शीतकालीन सत्र में मौजूद नहीं रहेंगे. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की वजह से सत्र का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

यह भी पढ़ें: शख्स ने महिला का गला रेता, सोशल मीडिया पर शेयर किया VIDEO, बोला- धोखा नहीं करने का

प्रहलाद जोशी ने हैदराबाद में TRS पर साधा निशाना

बीजेपी की ‘संसद प्रवास योजना’ के तहत हैदराबाद आए जोशी ने बीजेपी सांसद धर्मपुरी अरविंद के आवास पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैं टीआरएस के इस रवैये और उसकी गुंडागर्दी और जनप्रतिनिधियों और यहां तक ​​कि बीजेपी का समर्थन करने वालों को भी धमकाने की कड़ी निंदा करता हूं.”

यह भी पढ़ें: क्या है डेटा प्रोटेक्शन बिल? डेटा चोरी करने पर लगेगा करोड़ों का जुर्माना

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि तेलंगाना पहले सरप्लस राज्य हुआ करता था, लेकिन अब यह ‘कर्ज में डूबा’ राज्य बन गया है. उन्होंने दावा किया, “केसीआर, केटीआर जैसे कुछ लोग, उनके परिवार और कुछ मंत्री अमीर हो गए हैं, लेकिन राज्य और इसके लोग दिन पर दिन गरीब होते जा रहे हैं.”

यह भी पढ़ें: दिल्ली: नए साल से AIIMS में नहीं लगानी पड़ेगी लाइनें, 21 नवंबर से इस सुविधा की रजिस्ट्रेशन शुरू