Indian Box Office पर इन दिनों KGF 2 की आंधी चल रही है. मगर 22 अप्रैल को शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी रिलीज हुई और उनकी फैन फॉलोविंग भी कबीर सिंह के बाद काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या केजीएफ चैप्टर 2 की आंधी में जर्सी टिकेगी या उड़ जाएगी. फिलहाल यहां हम आपको केजीएफ 2 के10वें दिन का कलेक्शन और जर्सी के दूसरे दिन का कलेक्शन बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan का विक्रम वेधा में ऐसा होगा लुक, फोटो देख फैंस कर रहे रिएक्ट

केजीएफ2 और जर्सी में संभव है टक्कर?

शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की ओपनिंग धीमी है क्योंकि पहले दिन फिल्म ने 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और दूसरे दिन यानी 23 अप्रैल को 5.50 करोड़ का कलेक्शन हुआ यानी दो दिन का कलेक्शन 9.50 करोड़ रुपये होता है. वहीं अगर केजीएफ की बात करें तो आज 11वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुरये के पार का बिजनेस किया है जो बहुत ही ऑसम है. फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए केजीएफ को ब्लॉकबस्टर बताया है.

हालांकि फिल्म जर्सी से तीसरे दिन के कलेक्शन पर काफी उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म कबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर की पॉपुलैरिटी और बढ़ी है. फिल्म जर्सी और केजीएफ 2 दोनों के सबजेक्ट्स अलग-अलग हैं. जर्सी क्रिकेट पर बनी है और केजीएफ 2 का कॉन्सेप्ट अलग है.

जर्सी (Jersey)

Gowtam Tinnanuri के निर्देशन में बनी फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर मुख्य किरदारों में हैं. ये फिल्म साउथ की तमिल भाषा में बनी एक एक फिल्म का रीमेक है और शाहिद के फैंस को इस फिल्म का इंतजारा काफी समय से था.