पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन बताते हुए उनके करीबी अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल पर निशाना साधा है. अब उनके ये तेवर देखकर ऐसा लगता है कि वह अब अलग राह पकड़ने वाले हैं.

पीटीआई के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने पूर्व सीएम का बयान जारी किया है. अमरिंदर सिंह ने कहा, सिद्धू को सीएम बनने से रोकने के लिए किसी भी कुर्बानी को तैयार हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में सिद्धू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारूंगा. अगर पंजाब में नवजोत सिद्धू सीएम के चेहरे होते हैं तो कांग्रेस अगर दहाई अंक में भी पहुंची तो बड़ी बात होगी.

यह भी पढ़ेंः मौलाना कलीम सिद्दीकी धर्मांतरण केस में गिरफ्तार हुए, सना खान का निकाह कराकर चर्चा में आए थे

उन्होंने ने कहा, मैं जीत के बाद राजनीति छोड़ने को तैयार था लेकिन हार के बाद कभी नहीं. 3 हफ्ते पहले सोनिया गांधी को मैंने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने मुझे पद पर बने रहने के लिए कहा था. अगर उन्होंने मुझे फोन किया होता और मुझे पद छोड़ने के लिए कहा होता, तो मैं इस्तीफा दे देता.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं बलबीर गिरि? जिन्हें मौत से पहले उत्तराधिकारी घोषित कर गए नरेंद्र गिरि

अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अपने बच्चों की तरह बताते हुए कहा कि दोनों अनुभवहीन हैं. उनके सलाहकार उन्हें गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला कैसे तय कर सकते हैं कि किसके लिए कौन सा मंत्रालय सही रहेगा. जब मैं सीएम था तो अपने मंत्रियों को उनकी जाति के आधार पर नहीं बल्कि उनकी प्रभावशीलता के आधार पर नियुक्त किया.

बता दें, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया सीएम बनाया गया. सोमवार को चन्नी ने सीएम पद की शपथ ली थी. इस समारोह में नाराज कैप्टन नहीं पहुंचे थे.

यह भी पढ़ेंः यूपी चुनाव: अखिलेश यादव ने बनाया ‘BJP का सफाया’ प्लान, इन छोटी पार्टियों के साथ करेंगे गठबंधन