बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता इरफान खान का निधन 29 अप्रैल 2020 को हुआ था. आज उनके पहली बरसी हैं. इरफान की पहली बरसी पर उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. ये पोस्ट उनके दिल के कई बातों को बयां करती है.

सुतापा ने पोस्ट में लिखा, ‘गहराई से रहने वाले लोगों को मृत्यु का कोई डर नहीं है… अनास आपके पसंदीदा कवि थे इरफान. सुतापा आगे लिखती हैं कि पिछले साल आज की रात मैंने और हमारे दोस्तों ने आपके लिए पसंदीदा गाना गाया था. वहीं दूसरी तरफ हॉस्पिटल की नर्सें हमें अजीब तरीके से देख रहीं थी क्योंकि ऐसे कठिन समय में हमलोग मंत्र का उच्चारण करते हैं. तो उन्हें यह सब काफी अजीब लग रहा था. सुतापा आगे लिखती हैं कि दो साल से इरफान के लिए सुबह और शाम एक जैसा था. इसलिए मैं चाहती थी कि आप अच्छी यादें लेकर रवाना हो. और अगले दिन आप चले गए. मुझे पता था कि आप जानते थे कि आप जाने वाले हैं. 363 दिन आठ हजार सात सौ बारह घंटे. यह एक ऐसा समय था जब हम समुद्र में तैर रहें थे और घड़ी बंद हो गई थी.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp पर आपको किसी दोस्त ने किया है ब्लॉक तो ऐसे भेंजे मैसेज

सुतापा ने लिखा है कि नंबर के रहस्य में इरफान खान की गहरी रुचि थी. उसने लिखा, मेरे लिए 29 अप्रैल को 11.11 बजे. इरफान आपको संख्याओं के रहस्य में गहरी दिलचस्पी थी. और मजेदार बात यह है कि आपका अंतिम दिन तीन 11 थे. कुछ लोग वास्तव में कहते हैं कि यह बहुत ही रहस्यमय संख्या 11/11 / 11. कैसे एक महामारी से आगे बढ़ता है बस चिंता, भय और दर्द को जोड़ता है .

इरफान खान के गुजरे एक साल हो गए लेकिन आज भी उन्हें उनके परिवार से लेकर उनके फैन्स याद करते हैं. उनके मौत के गम से आज भी लोग उतने ही गम में है और उबर नहीं पाए हैं.

यह भी पढ़ेंः भारत से Cannes में भेजी जाने वाली फिल्में कौन सी हैं?