बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में बेटी इरा खान (Ira Khan) का 25वां बर्थडे मनाया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव स्टार किड्स में एक हैं इरा खान जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. चाहे वो बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर करें या बर्थडे की तस्वीरें हों जिसमें उनके पापा और मां सालों बाद साथ नजर आए. मगर लोगों ने उन्हें इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ट्रोल करना शुरू कर दिया है और इसके पीछे की वजह इरा खान की ड्रेस है.

यह भी पढ़ें: Aamir Khan सालों बाद पहली पत्नी संग आए नजर, लोग बोले-अब हुई फैमिली कंप्लीट

ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं आमिर की बेटी इरा खान

8 मई को इरा खान ने अरना 25वां बर्थड मनाया है और बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों को इरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें इरा ने बिकनी पहनी है और इन तस्वीरों से ज्यादा यूजर्स को ऐसा लगता है कि इरा ने पिता के सामने ऐसी ड्रेस कैसे पहनी. इन तस्वीरों में इरा खान अपन बॉयफ्रेंड, पिता, सौतेले भाई और मां नजर आ रही हैं. आप भी देखिए कि ट्विटर पर लोगों ने कैसे इरा खान को ट्रोल किया है-

— Rekha Humble (@HumbleRekha) May 10, 2022