बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में बेटी इरा खान (Ira Khan) का 25वां बर्थडे मनाया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव स्टार किड्स में एक हैं इरा खान जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. चाहे वो बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर करें या बर्थडे की तस्वीरें हों जिसमें उनके पापा और मां सालों बाद साथ नजर आए. मगर लोगों ने उन्हें इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ट्रोल करना शुरू कर दिया है और इसके पीछे की वजह इरा खान की ड्रेस है.
यह भी पढ़ें: Aamir Khan सालों बाद पहली पत्नी संग आए नजर, लोग बोले-अब हुई फैमिली कंप्लीट
ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं आमिर की बेटी इरा खान
8 मई को इरा खान ने अरना 25वां बर्थड मनाया है और बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों को इरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें इरा ने बिकनी पहनी है और इन तस्वीरों से ज्यादा यूजर्स को ऐसा लगता है कि इरा ने पिता के सामने ऐसी ड्रेस कैसे पहनी. इन तस्वीरों में इरा खान अपन बॉयफ्रेंड, पिता, सौतेले भाई और मां नजर आ रही हैं. आप भी देखिए कि ट्विटर पर लोगों ने कैसे इरा खान को ट्रोल किया है-
8 मई, 1995 को मुंबई में जन्मीं इरा खान का बॉलीवुड डेब्यू देखना चाहते हैं उनके फैंस लेकिन ऐसा वे कब करेंगी ये उन्हें भी नहीं पता है. हालांकि साल 2019 में इरा ने थिएटर प्रोडक्शन यूरिपिड्स मीडिया के साथ निर्देशन और निर्देशक में काम करना शुरू कर चुकी हैं. इसमें उनके भाई जुनैद खान और हेजर कीच काम कर चुके हैं. इरा खान एक मेंटल लोगों को ठीक करने का NGO भी चलाती हैं जिसमें बहुत से डिप्रेस्ड लोगों का इलाज होता है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं रीना दत्ता?