Ayushman Bharat Diwas 2023: भारत सरकार ने जनता की लंबी उम्र की कामना करते हुए एक योजना शुरू की जिसका नाम आयुष्मान भारत योजना है. इस योजना (Ayushman Yojna) के नाम से ही आपको इसका उद्देश्य समझ आ रहा होगा. इस योजना को आयुष्मान भारत दिवस के रूप में हर साल 30 अप्रैल के दिन मनाया जाता है. साल 2018 में भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी. केंद्र सरकार की इच्छा रही है कि इस योजना के तहत देश के लोग बड़ी से बड़ी बीमारी सस्ते में हो सके. इस कार्ड (Ayushman Card) के होने से 5 लाख तक का इलाज फ्री में हो सकता है जिसका खर्चा सरकार देती है. लाखों लोग इस योजना का फायदा उठा रहे हैं. चलिए आपको इस कार्ड से जुड़ी बातें चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Adipurush: सीता नवमी पर लॉन्च हुआ आदिपुरुष का मोशन पोस्टर, आंख में आंसू वाला दृश्य जीत लेगा आपका दिल!

क्यों मनाया जाता है आयुष्मान भारत दिवस? (Ayushman Bharat Diwas 2023)

21 मार्च 2018 को केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को शुरु किया था. इस मिशन के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा को शुरु करने की मंजूरी साल 2018 में ही मिली थी. 30 अप्रैल को इसकी शुरुआत हुई और उसके बाद से हर साल आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाने लगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसढ़ के बीजापुर में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया था. इसके माध्यम से 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों का मुफ्त इलाज किये जाने का दावा किया गया है. इस योजना के तहत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराते हैं. इसते तहत गंभीर बीमारी को भी इलाज के लिए बीमा से कवर किया जाता है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा ही आयुष्मान भारत योजना में बदली जा चुकी है. इसते अंतर्गत केंद्र सरकार 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों के लगभग 50 करोड़ सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा कवर करवाती है. इस योजना में परिवार के लिए हर साल 5 लाख की धनराशि तक को अस्पताल में देखभाल के लिए कवर किया जाता है. इस योजना का फायदा उठाने के लिए आप नजदीकी कल्याण केंद्र योजना में जाकर सारी जानकारी ले सकते हैं. इस योजना का फायदा गर्भावस्था देखभाल, स्वास्थ्य सेवाएं, नवजात शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, बाल स्वास्थ्य संक्रामक रोग और मानसिक बीमारी के लिए आपातकालीन चिकित्सा को विशेषरूप से शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें: Summer Tips: गर्मियों में आप भी देर रात नहाते हैं तो सावधान हो जाएं, वरना खुद को अस्पताल में पाएंगे