Dayashankar Singh: योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) के 22 साल के रिश्ते का अंत हो गया है. दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया है. दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह की 18 मई 2001 को शादी हुई थी जो अब तलाक के बाद खत्म हो गया है. न्यायालय ने दोनों के तलाक अर्जी पर फैसला सुना दिया है. स्वाति सिंह ने इससे पहले साल 2012 में अर्जी दाखिल की थी, लेकिन ये अर्जी उनकी गैरहाजिरी के कारण अदालत ने खारिज कर दी थी.

वहीं, स्वाति सिंह ने मार्च 2022 में कोर्ट में अर्जी देकर तलाक के केस को दोबारा शुरू करने की अपील की. दोनों के तलाक पर सुनवाई के बाद फैसला सुनाया गया.

यह भी पढ़ेंः UP Liquor Price Hike: यूपी में 1 अप्रैल क्यों महंगी होगी शराब, जानें कितना बढ़ेगा देसी-विदेशी और बीयर का रेट

Dayashankar Singh और Swati Singh के तलाक का कारण

मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपने तलाक के कारण को लेकर एक इंटरव्यू में कहा, स्वाति सिंह की बढ़ी हुई राजनीतिक महत्वाकांक्षा तलाक के पीछे की वजह बनी है. वहीं, स्वाति सिंह ने दयाशंकर सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. दोनों के विवाद को तो कई बार पार्टी के लोगों ने सुलह कराने की कोशिश की थी.

आपको बता दें कि दयाशंकर और स्वाति के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. दोनों फिलहाल स्वाति सिंह के साथ ही रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः Sahara Chit Fund के निवेशकों को कब और कैसे मिलेगा पैसा, जान लीजिए

कैसे हुई थी दयाशंकर और स्वाति के रिश्तों शुरुआत

दयाशंकर सिंह व स्वाति सिंह के बीच रिश्ते की बुनियाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से पड़ी जहां दोनों सक्रिय थे. बताया जाता है कि स्वाति उस वक्त इलाहाबाद में MBA की पढ़ाई कर रही थी. जबकि दयाशंकर सिंह लखनऊ यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में बड़े नेता थे. परिषद के कार्यक्रम में दोनों नजदीक आए. दोनों बलिया के थे इसलिए रिश्ता और मजबूत हो गया.