आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और TDP संस्थापक एनटी रामाराव (NT Rama Rao) की बेटी उमा माहेश्वरी (Uma Maheshwari) का शव उनके हैदराबाद स्थित घर में फंदे से लटका मिला. पुलिस ने खुदकुशी की आशंका जताई है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने CRPC की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया. हालांकि अब तक यह साफ नहीं है कि यह आत्महत्या है या नहीं? फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: NTR Daughter Suicide: आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम NTR की बेटी ने की खुदकुशी

कौन थीं उमा महेश्वरी?

एनटी रामा राव एक भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता और राजनीतिज्ञ थे. एनटी रामाराव टीडीपी के बड़े नेताओं में से एक थे. एनटीआर (NTR) के 12 बच्चे थे- आठ बेटे और चार बेटियां. उमा माहेश्वरी (Uma Maheshwari) चार बेटियों में सबसे छोटी थीं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता दग्गुबाती पुरनदेश्वरी और टीडीपी अध्यक्ष व पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी उनकी बहन हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Sushila Devi Likmabam? 

बेडरूम से पंखे शव लटकता मिला

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उमा माहेश्वरी कुछ स्वास्थ्य कारणों से परेशान थीं और उनका इलाज चल रहा था. सोमवार को बेडरूम के पंखे से उनका शव लटकता हुआ मिला.

यह भी पढ़ें: कौन थीं Nichelle Nichols?

जुबली हिल्स पुलिस ने शव को अटॉप्सी के लिए भेजकर केस दर्ज किया है. पुलिस को आशंका है कि स्वास्थ्य कारणों के चलते उमा डिप्रेशन में चली गई होंगी जिसके चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया.