KBC 13, KBC 2021, Kaun Banega Crorepati 13, Episode 37: 1949 में भारतीय संघ में शामिल होने के समय हैदराबाद का निजाम कौन था?

ऑप्शन:

A. महबूब अली खान

B. उस्मान अली खान

C. मुकर्रम जाह बहादुर

D. अबुल हसन ताना शाह

उत्तर- B. उस्मान अली खान

1949 में भारतीय संघ में शामिल होने के समय हैदराबाद का निजाम उस्मान अली खान था. हैदराबाद यह सभी रियासतों में सबसे बड़ी एवं सबसे समृद्धशाली रियासत थी, जो दक्कन पठार के अधिकांश भाग को कवर करती थी. इस रियासत की अधिसंख्यक जनसंख्या हिंदू थी, जिस पर एक मुस्लिम शासक निजाम मीर उस्मान अली, शासन करता था. 3 सितंबर, 1948 के ‘ऑपरेशन पोलों के तहत भारतीय सैनिकों को हैदराबाद भेजा गया.

KBC 2021, KBC 13 Live 12 October के सभी सवाल और उनके जवाब

मार्च 2021 में, भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सजा पाने वाले निकोलस सरकोजी किस देश के पूर्व राष्ट्रपति हैं?

हार्श रीऐलटीजः द मेकिंग ऑफ मारीको इनमें से किनकी रचना है?

1952 में फिल्म रंगीली से अभिनय की शुरुआत करने वाले इनमें से कौन से अभिनेता मुंबई पुलिस में सब-इंस्पेक्टर थे?

टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड किस भारतीय विकेट कीपर के नाम है?

दुनिया में सबसे भारी और बड़ा मस्तिस्क किस जानवर का होता है?

आठ हजारी पर्वत शिखरों में से किस शिखर की ऊंचाई सबसे कम है, पर उस पर सफलतापूर्वक चढ़ाई सबसे बाद में की गई?