हाल में फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबर सामने आ रही है. अब एक और चौंकानेवाली खबर सामने आई है. उड़िया के फिल्मों के दिग्गज एक्टर और थियेटर कलाकार रायमोहन परीदा (Raimohan Parida) का निधन हो गया है. 58 साल के रायमोहन परीदा का शव उनके ही घर में फंदे में लटकता हुआ मिला है. इस मामलें में पुलिस जांच में जुट गई है. हालाकि, प्रथम दृश्या से इसे खुदकुशी करार दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः Shamshera real story: क्या असली घटना पर आधारित है रणबीर कपूर की शमशेरा?

रायमोहन परीदा के निधन के बाद फैंस और मनोरंजन जगत में शोक का माहौल है. रायमोहन परीदा अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों (Raimohan Family) को छोड़ गए हैं. इस घटना के बाद उनका परिवार पूरी तरह से टूट गया है.

यह भी पढ़ेंः दुनिया को हंसाने वाली सुमोना चक्रवर्ती इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा जाएगा. कई कलाकार परीदा को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिये उनके घर पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः सुष्मिता सेन अब किससे हुआ इश्क? वीडियो शेयर कर बोलीं- तुम मेरा प्यार हो!

क्योंझर जिले के रहने वाले परीदा ने 100 से अधिक उड़िया और 15 बांग्ला फिल्मों में काम किया. वह रंगमंच के भी एक लोकप्रिय कलाकार थे. रायमोहन परीदा का जन्म 10 जुलाई 1963 को हुआ था. अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया था. वह रंगमंच के भी एक लोकप्रिय कलाकार थे. उनकी लोकप्रिय फिल्मों में ‘बंधना’, ‘छठी चिरदेले तू’, ‘कालीशंकर’, ‘तो बिना मो कहानी आधा’, ‘असिबु केबे साजी मो रानी’ जैसी अनगिनत फिल्में शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं रैपर रफ्तार?

रायमोहन परीदा ने साल 1985 में अपने करियर की शुरुआत की. 1987 में उन्होंने बतौर नेगेटिव आर्टिस्ट सागर फिल्म में काम किया. उनको विलन के रुप में ऑडियंस काफी ज्यादा पसंद करते थे. परीदा ने ‘राम लक्ष्मण’, ‘आसिबु केबे साजी मो रानी’, ‘नागा पंचमी’, ‘उदंदी सीता’, ‘तू थिले मो दारा कहकू’, ‘राणा भूमि’, ‘सिंघा वाहिनी’, ‘कुलनंदन’ और ‘कंधेई आखिरे लुहा’ सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था.