दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल (Google Doodle) आज यानि 18 जुलाई को इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक कंपोजर और फिजिसिस्ट ऑस्कर साला का 112 वां जन्मदिन मना रहा है. गूगल ने इसके लिए एक आर्टिस्टिक डूडल बनाया है. म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से बेहतरीन साउंड इफेक्ट निकालने के लिए मशहूर ऑस्कर साला को वन मैन ऑर्केस्ट्रा भी कहा जाता था. जर्मनी में ऑस्कर साला 1910 में पैदा हुए थे और उन्हें बचपन से ही संगीत का शौक था. चलिए जानते हैं ऑस्कर साला के बारे में.

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra Net Worth: प्रियंका चोपड़ा की नेट वर्थ कितनी है?जानें सबकुछ

कौन थे ऑस्कर साला?

म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से बेहतरीन साउंड इफेक्ट निकालने के लिए मशहूर ऑस्कर साला को वन मैन ऑर्केस्ट्रा भी कहा जाता था. उनकी मां एक गायिका थी जबकि उनके पिता में भी म्यूजिक टैलेंट कूट कूट कर भरा हुआ था. ऑस्कर साला को आप एक भौतिकी के वैज्ञानिक और संगीतकार मान सकते हैं. 18 जुलाई 2022 को कई देशों में गूगल ने उनका डूडल लगाया है. सिर्फ 14 साल की उम्र से ही साला ने वायलिन और पियानो जैसे वाद्ययंत्रों के लिए रचना और गीत बनाना शुरू कर दिया था.

यह भी पढ़ें: बरेली से आईं Priyanka Chopra कैसे बनीं इंटरनेशनल स्टार? जानें दिलस्प कहानी

जब साला ने पहली बार ट्रौटोनियम नामक एक उपकरण के बारे में सुना तो वे उसकी संभावना और उस उपकरण की तकनीक से काफी प्रभावित हुए. उनके जीवन का मिशन ट्रौटोनियम में महारत हासिल करना और इसे और विकसित करना बन गया. इस वजह से उन्होंने स्कूल में भौतिकी और रचना में काफी दिलचस्पी लेकर पढ़ाई की.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के स्टारडम पर क्या है तापसी की राय? Dunki से पहले कही ये बात

ऑस्कर साला को नई फील्ड में ध्यान केंद्रित करने की वजह से अपना म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट डिवेलप करने का मौका मिला. इसे मिक्सचर ट्रौटोनियम कहा गया. एक कंपोजर और इलेक्ट्रो इंजीनियर के रूप में साला ने अपनी पढ़ाई की मदद से इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक सिस्टम तैयार किया जिसकी वजह से उनकी एक नई पहचान बनी.

यह भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा की नेटवर्थ क्या है? लग्जरी कारों और महंगे बंगले के हैं मालिक 

रोजमेरी और द बर्ड्स जैसी मूवी में साला ने म्यूजिक दिया था. इस इन्स्ट्रुमेंट की मदद से चिड़ियों के चहचहाने, हथौड़े से पीटने और दरवाजे एवं खिड़कियों के बंद होने या खुलने की आवाज निकाली जा सकती थी.