Daljit Kaur passed away: पंजाबी फिल्मों की सुपरहिट अभिनेत्री दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) का 17 नवंबर को निधन हो गया है. उनका 69 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद लुधियाना (Ludhiana) में देहांत हो गया हुआ. दलजीत कौर 10 से अधिक हिंदी और करीब 70 पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकीं थी. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत पुणे फिल्म संस्थान से की थी.

यह भी पढ़ें: कौन थीं Kalyani Kurale Jadhav?

दलजीत कौर ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से ग्रसित थी. दिलजीत कौर ने अंतिम सांस अपने चचेरे भाई के घर सुबह के समय ली. दलजीत कौर बीते 12 वर्ष से कस्बा गुरुसर सुधार मार्किट में अपने चचेरे भाई हरजिंदर सिंह खंगूड़ा के पास रह रही थी. दलजीत कौर की फैन फॉलोइंग अधिक शानदार थी. उनके फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते थे. दलजीत के फैंस उन्हें पंजाबी सिनेमा की हेमा मालिनी के नाम से पुकारते थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं बिपाशा बसु?

कौन थीं दलजीत कौर?

दलजीत कौर का जन्म लुधियाना में 15 नवम्बर 1982 को हुआ था. वह एक पंजाबी सिख परिवार से ताल्लुक रखती थी. एक सीरियल कुलवधू की शूटिंग के वक्त उनकी मुलाकात शालीन भनोट से हुई थी, जिसके बाद वह एक दूसरे को डेट करने लगे थे. इन दोनों ने निजी समारोह में 9 दिसंबर 2009 में शादी कर ली थी. इसके बाद साल 2015 में इस कपल के बीच तलाक हो गया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं कंगना रनौत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दलजीत कौर को हॉकी और कबड्डी की प्लेयर भी थीं. उन्होंने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी. इसके बाद नेशनल स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा पुणे डिप्लोमा किया था. दलजीत कौर की पहली फिल्म वर्ष 1976 में आई फिल्म ‘दाज’ थी. उन्होंने वर्ष 2001 में पंजाबी फिल्म ‘सिंह बनाम कौर’ में गिप्पी ग्रेवाल की मां की भूमिका निभाई थी.