Atique Ahmed: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को दिनदहारे गोलियों से भून दिया गया. मीडिया की हूजम और पुलिस की घेराबंदी के बीच अतीक अहमद को न केवल सिर में बंदूक सटाकर गोली मारी बल्कि तीन लोगों ने मिलकर गोलियों से भून दिया. ये घटना दिल दहला देनेवाली है. वहीं, अब इस पर बहस छिड़ गई है कि, अतीक अहमद की हत्या आखिर कैसे हो गई. कौन लोग थे जिसने अतीक की हत्या कर दी. घटना के बाद यूपी पुलिस पर सीधे-सीधे सवाल उठाए जा रहे हैं.

लेकिन इन सबके बीच चलिए आपको बताते हैं. अतीक अहमद की हत्या पर किसने क्या रिएक्शन दिया है.

स्वतंत्र देव का रिएक्शन

यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अतीक अहमद की हत्या को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है.

Atique Ahmed हत्या पर अखिलेश यादव का रिएक्शन

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने कहा, उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.

असदुद्दीन ओवैसी का रिएक्शन

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे. उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गये. दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है. एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं.

भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा, ‘अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की पूरी जांच होनी चाहिए . हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’

 

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, इससे पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कैसी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बार-बार कहते हैं कि उ.प्र. में कानून व्यवस्था उत्तम है… ये एक बड़ी साजिश है, जांच होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.