देश के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां हीराबेन को मुखाग्नि दी. हीराबेन मोदी का गुजरात के गांधीनगर में एक श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का निधन शुक्रवार को सुबह तड़के 3.30 बजे निधन हो गया था.  हीराबेन मोदी को 27 दिसंबर 2022 की रात को अचानक तबीयत बिगड़ने की बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान कहा गया था कि, उनकी हालत स्थिर है लेकिन 30 दिसंबर 2022 को उनका निधन हो गया. आपको बता दें, हीराबेन मोदी की उम्र 100 साल थी.

पीएम मोदी ने स्वर्गीय मां हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. हीराबेन के पार्थिव शरीर को शव वाहिनी से गांधीनगर के सेक्टर 30 स्थित श्मशान घाट ले जाया गया. हीराबेन मोदी की अंतिम यात्रा में पीएम मोदी और उनके भाइयों ने उन्हें कंधा दिया. हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार पूरे विधि-विधान के साथ गांधीनगर के एक श्मशान घाट में किया गया.

यह भी पढ़ें: Heeraben Modi Death Cause: हीराबेन मोदी की मौत कैसे हुई

पीएम मोदी ने मां के निधन पर ट्वीट कर लिखा, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि ‘बुद्धि से काम लो, पवित्रता से जियो’ यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.’

यह भी पढ़ें: हीराबेन ने पीएम मोदी को दी थी ऐसी सलाह, आज पूरे देश में चल रहा वह अभियान

हीराबेन मोदी की उम्र 100 साल से अधिक हो गई थी. हीराबेन ने 18 जून 2022 को अपना 100वां जन्मदिन मनाया था. आपको बता दें, 27 दिसंबर 2022 (मंगलवार) को हीराबेन को सांस लेने में दिक्कत आई थी. इसके अलावा उन्हें कफ की भी शिकायत थी. जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो आनन-फानन में उन्हें यूएन मेहता अस्पताल में कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था.इसके बाद डॉक्टरों ने उनका MRI और सीटी स्कैन किया.

यह भी पढ़ें: Heeraben Modi Age and Networth: हीराबेन मोदी की संपत्ति, उम्र और जानें उनके पति का नाम

इसके बाद अस्पताल के द्वारा बुलेटिन जारी कर बताया गया था कि हीराबेन मोदी का हालत स्थिर है. वहीं, 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. करीब डेढ़ घंटे उनसे मुलाकात करने के बाद वह वापस दिल्ली रवाना हो गए थे.वहीं, उनसे पहले उने भाई सोमाभाई भी अस्पताल में मां की हालत जानने पहुंचे थे. लेकिन 30 दिंसबर 2022 (शुक्रवार) की सुबह एक बार फिर हीराबेन की हालत बिगड़ गई और उनका सुबह 3.30 बजे करीब निधन हो गया.