तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) एक भारतीय राजनेता हैं. बग्गा का जन्म 24 सितंबर 1985 को हुआ था. तेजिंदर पाल दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आधिकारिक प्रवक्ता हैं. तेजिंदर बग्गा नई दिल्ली स्थित राष्ट्रवादी दक्षिणपंथी संगठन भगत सिंह क्रांति सेना के संस्थापक सदस्य हैं.

वह एक ऑनलाइन टी-शर्ट ब्रांड tshirtbhaiya.com के मालिक भी हैं, जहां ‘देशभक्ति’ और ‘राष्ट्रवादी’ से जुड़ी टी-शर्ट पाई जाती हैं. उन्होंने अपने व्यवसाय के लिए देशभक्ति और राष्ट्रवाद का बखूबी इस्तेमाल किया है. 

यह भी पढ़ें: तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग का केस दर्ज किया

तजिंदर पाल सिंह बग्गा बचपन से ही देश के लिए कुछ करने की तीव्र इच्छा रखते थे. बग्गा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत मात्र 14 साल की उम्र में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा से की थी. वे मात्र 23 वर्ष की आयु में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बन गए, जिसके बाद उन्हें 31 वर्ष की आयु में भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली का सबसे कम उम्र का प्रवक्ता बनाया गया.

यह भी पढ़ें: AR Rahman ने बड़ी धूमधाम से रचाई बेटी खतीजा की शादी, जानें कौन है उनका दामाद

तेजिंदर पाल सिंह वकील व आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता प्रशांत भूषण पर हमला करने के बाद चर्चा में आए थे. भारतीय जनता पार्टी ने बग्गा को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में हरिनगर से टिकट दिया था और इसके साथ ही वह दिल्ली विधान सभा 2020 में चुनाव लड़ने वाले सबसे कम उम्र के उम्मीदवार बन गए. उनको चुनाव में 37 हजार 672 वोट मिले. उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहीं आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार राजकुमारी ढिल्लो को 57 हजार 892 वोट मिले थे. इस तरह बग्गा की चुनाव में हार हुई. बग्गा इसके बाद से दिल्ली की राजनीती में खासकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं. 

तेजिंदर बग्गा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर काफी आक्रामक रहते हैं. इसी तरह के एक मामले में पंजाब पुलिस ने उन्हें दिल्ली के सीएम को ‘जीने नहीं दूंगा’ की धमकी देने के आरोप में 6 मई 2022 को गिरफ्तार किया. 

यह भी पढ़ें: तेजिंदर बग्गा के पिता का आरोप- पंजाब पुलिस ने उन्हें मुक्का मारा