भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में ‘क्रॉस वोटिंग’ करने वाली अपनी विधायक शोभारानी कुशवाह (Shobha Rani Kushwaha) को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति के सचिव ओम पाठक ने पत्र भेज कर विधायक को यह सूचना दी.

पत्र में विधायक से कहा गया है, ‘आपको तात्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है और पार्टी द्वारा दिए गए अन्य दायित्व से भी अवमुक्त किया जाता है.’

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार,सामने आए डराने वाले आंकड़े

पत्र के अनुसार पार्टी के विधायक होने के नाते कुशवाह द्वारा अनुशासन के उल्लंघन के लिए अलग से कार्रवाई की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि 10 जून को हुए राज्यसभा चुनाव में कुशवाह ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में ‘क्रॉस वोटिंग’ की थी. भाजपा ने उसी दिन कुशवाह को पार्टी से निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

यह भी पढ़ेंः Sonu Sood फिर बने रियल हीरो, थाईलैंड में फंसे शख्स के लिए किया बड़ा काम

विधायक को इसका जवाब 19 जून तक देना था लेकिन इससे पहले ही उन्होंने मीडिया में एक बयान जारी कर पार्टी पर निशाना साधा. विधायक ने कहा कि पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में उनसे ऐसे निर्दलीय उम्मीदवार को वोट करने के लिये कहा जो खुलेआम ‘क्रॉस वोटिंग’ की चर्चा कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनाव: शरद पवार का इनकार, विपक्षी दलों की बैठक से क्या निकला?

दूसरी बार विधायक बनीं कुशवाह, बसपा के पूर्व विधायक बी एल कुशवाह की पत्नी हैं. उनके पति को हत्या के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद दिसंबर 2016 में विधायक के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. 2017 में हुए उपचुनाव में भाजपा ने शोभारानी को टिकट दिया और वह जीत गईं. इस जीत को उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनावों में भी बरकरार रखा.