Who is Shelly Oberoi in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली को बुधवार, 22 फरवरी 2023 को आखिरकार मेयर मिल ही गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप नेता शैली ओबेरॉय ने 150 मतों के साथ दिल्ली नगर निगम (Delhi Mayor) मेयर का चुनाव जीता. अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर शैली ओबेरॉय हैं कौन? (Who is Shelly Oberoi in Hindi) तो चलिए आप उनके बारे में डिटेल में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor Family: श्रद्धा कपूर के परिवार में कौन-कौन है? यहां जानें उनकी पूरी डिटेल्स

कौन हैं शैली ओबेरॉय? (Who is Shelly Oberoi?)

शैली ओबेरॉय पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद चुनी गई है. उनकी छवि एक तेज तर्रार युवा नेता के तौर पर है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शैली ने पीएचडी तक की पढ़ाई की है. राजनीति में आने से पहले वे डीयू की असिस्टेंट प्रोफेसर रही हैं. साथ ही वे इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन की लाइफ टाइम मेंबर भी हैं. बता दें कि शैली ओबेरॉय ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की पढ़ाई की.

पहली बार पार्षद और मेयर बनीं शैली ओबरॉय ने दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में भाजपा उम्मीदवार दीपाली कपूर को 269 मतों से हराया था. इस चुनाव में शली को 9987 वोट प्राप्त हुए थे, वहीं दीपाली कपूर को 9718 वोट. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कुल 250 में से 134 वार्डों में जीत हासिल की थी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी को 104 वार्ड में जीत मिली और कांग्रेस सिर्फ 9 वार्ड ही जीत पाई.

यह भी पढ़ें: Who Was Subi Suresh: कौन थीं मलयालम एक्ट्रेस सुबी सुरेश? उनके बारे में सबकुछ जानें

10 साल के बाद दिल्ली में होगा एक मेयर

दिल्ली नगर निगम का गठन अप्रैल 1958 में हुआ था. इसके महापौर के पास 2012 तक प्रभावशाली शक्तियां थी. 2012 में निगम का 3 अलग-अलग नगर निगम में विभाजन कर दिया गया और प्रत्येक निगम का महापौर बना. फिर 2022 में केंद्र सरकार ने उत्तर दिल्ली नगर निगम (104 वार्ड), दक्षिण दिल्ली नगर निगम (104 वार्ड) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (64 वार्ड) का विलय कर‌ दिया गया. अब दिल्ली में 250 वार्ड हैं.