Who is Pratik Doshi: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी ने हाल ही में बेंगलुरु के जयनगर इलाके के एक होटल में शादी की. सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी गुजरात के रहने वाले प्रतीक दोशी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. शादी ब्राह्मण परंपरा के अनुसार हुई थी. एक रिपोर्ट के अनुसार, शादी बिना किसी विस्तृत व्यवस्था या वीआईपी आमंत्रितों के आदमरू मठ के वैदिक क्रम में हुई. इन सबके बीच लोग जानना चाहते हैं कि निर्मला सीतारमण का दामाद कौन है? तो आइए जानते हैं इनके बारे में.

यह भी पढ़ें: Who is Bimal Patel: कौन हैं बिमल पटेल? जिन्होंने नई संसद को किया है डिजाइन

कौन हैं प्रतीक दोशी? (Who is Pratik Doshi)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी गुजरात से हैं और 2014 से प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से जुड़े हुए हैं. वह वर्तमान में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) के रूप में कार्यरत हैं.  जून 2019 में, दोशी को संयुक्त सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया था. वित्त मंत्री के दामाद सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से स्नातक हैं.

यह भी पढ़ें: कौन है Floki Shiba Inu? ट्विटर का नया सीईओ!

लंबे समय से पीएम मोदी के साथ कर रहे हैं काम

उन्होंने पहले गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में एक शोध सहायक के रूप में काम किया था जब नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे. पीएमओ की वेबसाइट में कहा गया है कि प्रतीक दोशी रिसर्च एंड स्ट्रेटेजी विंग में काम करते हैं. पीएमओ की वेबसाइट के अनुसार, उनकी भूमिका “भारत सरकार (Allocation of Business) नियम, 1961 के संदर्भ में पीएम को सचिवीय सहायता प्रदान करना है, जिसमें अनुसंधान और रणनीति शामिल है, लेकिन यह सीमित नहीं है”.

दिलचस्प बात यह है कि प्रतीक कम महत्वपूर्ण प्रोफ़ाइल रखने के लिए जाने जाते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय नहीं हैं. 20 मई 1991 को चेन्नई में जन्मी वांगमयी भी लोगों की नजरों से दूर रहती हैं.

वित्त मंत्री सीतारमण की बेटी वांगमयी मिंट लाउंज के बुक्स एंड कल्चर सेक्शन में फीचर राइटर के तौर पर काम करती हैं. उन्होंने अंग्रेजी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री और नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से पत्रकारिता में एमएस किया है.