यूपी विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Assembly Election 2022) का रिजल्ट सामने आ चुका है और BJP ने अपने दम पर बहुमत हासिल कर ली है. योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर यूपी का मुख्यमंत्री बनने के लिए जनता ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया है. गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ ने चुनाव लड़ा था और वहां उन्हें एक लाख से ज्यादा वोट मिले हैं लेकिन वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) अपनी सीट पर हार गए. उन्हें सपा से उम्मीदवार पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने हरा दिया जिन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को 7,337 वोटों से हराया है. पल्लवी पटेल सपा गठबंधन की उम्मीदवार थीं जबकि उनकी बड़ी बहन अनुप्रिया पटेल बेजीपी नेता और केंद्रीय मंत्री हैं.

यह भी पढ़ें: जीत के जश्न में कानपुर मेयर का मजेदार बुलडोजर वीडियो हो रहा है वायरल

कौन हैं पल्लवी पटेल?

अपना दल पार्टी के नेता सोनेलाल पटेल की दो बेटियां अलग-अलग पार्टी को समर्थन करती हैं. अनुप्रिया पटेल भाजपा नेता हैं तो पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी की समर्थक हैं. पिता सोनेलाल के निधन के बाद साल 2009 में पल्लवी पटेल राजनीति में आईं. पिता के निधन के बाद अपना दल पार्टी की अध्यक्ष उनकी मां कृष्णा पटेल बनीं. अनुप्रिया ने राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी ली और साल 2014 में कृष्णा पटेल ने पल्लवी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया.

अनुप्रिया ने इस चीज का विरोध किया और साल 2016 में यह मामला चुनाव आयोग पहुंचा तो पार्टी को अलग-अलग बांट दिया गया. जिसमें से अनुप्रिया का अपना दल (सोनेलाल) में हुआ और पल्लवी का अपना दल (कमेरावादी) में हुआ. अनुप्रिया अपना दल (सोनेलाल) बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थीं तो पल्लवी अपना दल (कमेरावादी) ने सपा के साथ गठबंधन बनाकर यूपी विधानसभा में चुनाव लड़ीं और जीतीं. पल्लवी अपना दल कमेरावादी की कार्यवाहर अध्यक्ष के तौर हैं और उनके पति निरंजन पटेल भी इसी पार्टी में सक्रिय हैं.

यह भी पढ़ें: CM योगी ग्रेजुएट हैं, जानें अखिलेश, मायावती और प्रियंका गांधी कितने पढ़े हैं?

क्या है पल्लवी पटेल की संपत्ति?

चुनावी हलफनामे में पल्लवी पटेल ने अपने नामांकन में अपनी प्रॉपर्टी का ब्योरा दिया है. हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, पल्लवी पटेल के पास 3.35 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति (Pallavi Patel Net Worth) है और उनकी चल संपत्ति 55 लाख रुपये है, जबकि उनके पति के पास चल संपत्ति 18 लाख रुपये बताए गए हैं. सिराथू से डिप्टी सीएम के खिलाफ चुनाव जीतने वाली पल्लवी ने दर्शनशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है और उनके आमदनी का जरिए बिजनेस बताया गया है. 

यह भी पढ़ें: अर्चना पूरन सिंह की सीट खतरे में! सिद्धू हारे तो लोग बोले- डर का माहौल है