मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री हैं. वह एक सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं. सामाजिक कार्य करने से पहले वह एक निजी समाचार कंपनी जी न्यूज में कार्यरत थे. मनीष सिसोदिया का जन्म 5 जनवरी 1972 में उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ के पिलखुवा में हुआ था. मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली से उच्च शिक्षा प्राप्त (Manish Sisodia Education) की है. मनीष सिसोदिया राजनीति में आने से पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 12 वर्षों से जानते थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सैयद शाहनवाज हुसैन?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मनीष सिसोदिया दिल्ली के उपमुख्यमंत्री, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य हैं. उनके पास शिक्षा, योजना, वित्त, पर्यटन, भवन और भूमि, रोजगार, श्रम, सेवा, सतर्कता, लोक निर्माण विभाग, कला और संस्कृति और भाषाएं और अन्य सभी विभाग हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं के लक्ष्मण?

मनीष सिसोदिया ने पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद ज़ी न्यूज़ और ऑल इंडिया रेडियो में एक पत्रकार के रूप में काम किया. इसके बाद वह सूचना का अधिकार अधिनियम पारित करने के संघर्ष में सक्रिय थे और उन्होंने 2011 में अन्ना हजारे के जनलोकपाल आंदोलन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुधा यादव?

मनीष सिसोदिया को 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुना गया, इस चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बने. उन्होंने दिल्ली के सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में अभुतपूर्व सुधार किया है. उन्होंने दिल्ली सरकार में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रशासकों और शिक्षाविदों में से एक के रूप में देशभर में ख्याति प्राप्त की है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं गुलाम नबी आजाद?

मनीष सिसोदिया की उपलब्ध‍ियां (Achievements of Manish Sisodia)

मनीष सिसोदिया को उनके कार्य के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री’ के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा सिसोदिया की बनाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म को भी अवार्ड मिल चुका है. ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की तरफ से मनीष सिसोदिया को 2016 में 100 सबसे प्रभावशाली भारतीयों की लिस्ट में भी शामिल किया जा चुका है.