Who is Rajwinder Singh Bhatti in Hindi: बिहार को रविवार, 18 दिसंबर 2022 को नए पुलिस महानिदेशक के रूप में राजविंदर सिंह भट्टी (Who is Rajwinder Singh Bhatti?) यानी आरएस भट्टी मिल गए हैं. इसे लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजविंदर सिंह भट्टी फिलहाल सीमा सुरक्षा बल के अपर महानिदेशक पूर्वी क्षेत्र के पद पर तैनात हैं. वहीं, राजविंदर पंजाब के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राघव चड्ढा?

फोटो साभार: (Twitter/@BORDERFORCE4)

राजविंदर सिंह भट्टी 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. मूलत: पंजाब के रहने वाले आरएस भट्टी बिहार कैडर होने की वजह से सूबे के कई बड़े बाहुबलियों को धूल चटा चुके हैं. कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उन्होंने हर संभव प्रयास किया है. आपको मालूम हो कि आरएस भट्टी को बिहार में बहुत ही कड़क अधिकारी के तौर पर जाना जाता है. वे कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किसी प्रकार का समझौता नहीं करते.

यह भी पढ़ें: कौन हैं भगवंत मान? जानें अभिनेता से नेता बनने का दिलचस्प सफर

फोटो साभार: Twitter/@BSFODISHA)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरएस भट्टी ने सिवान के दिवंगत बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ सिंह और दिलीप कुमार सिंह जैसे बाहुबलियों की गिरफ्तारी में प्रमुख योगदान दिया था. शहाबुद्दीन को गिरफ्तार करने के लिए जो योजना बनी थी उसे आरएस भट्टी ने ही अंजाम दिया था. उस समय आरएस भट्टी तत्कालीन एसएसपी सह डीआईजी पद पर कार्यरत थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं केशव प्रसाद मौर्य?

आपको मालूम हो कि बिहार के सारण में जहरीली शराब के चलते 80 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई. इस घटना के बाद से विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. विपक्ष राज्य में लगी शराबबंदी की समीक्षा करने के लिए सरकार पर लगातार दबाव बना रहा है. ऐसे में देखना होगा कि नए डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी राज्य में कानून व्यवस्था को कैसे दुरुस्त करते हैं.