नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता टहलाना आइएएस पत्नी-पत्नी दोनों को ही महंगा पड़ गया है. आईएएस (IAS) पति-पत्नी का ट्रांसफर कर दिया गया है. लेकिन अब एक ताजा मामला जम्मू के एक IAS ऑफिसर का सामने आया है. बताया जा रहा है कि सीपीडब्ल्यूडी इंजीनियरों के साथ आइएएस ऑफिसर नीतीश्वर कुमार (Nitishwar Kumar) ने दुर्व्यवहार किया है. इसको लेकर इंजीनियरों के संगठन ने मामले की जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ें: स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले IAS पति-पत्नी का ट्रांसफर, जानें अब कहां गए

आजतक के लेख के अनुसार, आईएएस ऑफिसर और श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (Shri Amarnathji Shrine Board) के सीईओ (CEO) नीतीश्वर कुमार पर स्थानीय इंजीनियरों को अवैध रूप से हिरासत में रखने और गाली देने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद स्थानीय इंजीनियरों में गुस्सा बढ़ गया है.

सीपीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स एसोसिएशन (CPWD Engineers Association) ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को आईएएस नीतीश्वर के खिलाफ मामले की जांच के लिए एक पत्र लिखा है.

यह भी पढ़ें: किसानों पर मेहरबान सरकार, 63 हजार रुपये पाने के लिए अपनाएं ये तरीका!

संगठन की तरफ से लिख गए पत्र में बताया गया है कि नीतीश्वर कुमार एक परियोजना में देरी होने पर दो सरकारी इंजीनियरों पर भड़क गए. मनोज सिन्हा ने पुलिस को निर्देश दिया है कि इन्हें हिरासत में लिया जाए. इस मामले को लेकर सीपीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स एसोसिएशन ने हरदीप पुरी को भी पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

नीतीश्वर कुमार का जन्म 28 अगस्त 1971 में हुआ हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साक्षरता विभाग और स्कूल शिक्षा, नई दिल्ली के नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन में सदस्य सचिव रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: अब घर बैठे कर सकेंगे Monkeypox की जांच, लॉन्च हुई नई RT-PCR किट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईएएस संजीव खिरवार (Sanjeev Khirwar) का ट्रांसफर लद्दाख (Ladakh) कर दिया गया है. वहीं, उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा (Rinku Dugga) का तबादला अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) कर दिया गया है. दरअसल, एक कोच ने दावा किया था कि पहले वह रात 8 या 8:30 बजे तक ट्रेनिंग किया करते थे, लेकिन अब उनको शाम 7 बजे ही ग्राउंड खाली करने के लिए कह दिया जाता है ताकि आईएएस ऑफिसर वहां अपने कुत्ते संग टहल सकें. कोच ने कहा कि इससे उनकी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस रूटीन में परेशानी पैदा हो रही है.

यह भी पढ़ें: सौ साल के बुजुर्ग ने 100 मीटर रेस में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टाइमिंग देखें