Who is Fauja Singh Sarari in Hindi: पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी (Fauja Singh Sarari Resignation) ने शनिवार, 7 जनवरी 2023 को अपने पद से इस्तीफा दिया. सरारी ने इस्तीफा देते हुए बताया कि वो निजी कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं और हमेशा रहूंगा.’ अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर फौजा सिंह सरारी कौन हैं (Who is Fauja Singh Sarari) और उनका बैकग्राउंड क्या है. चलिए आपको उनके बारे में डिटेल में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राघव चड्ढा?

कौन हैं फौजा सिंह सरारी? (Who is Fauja Singh Sarari?)

फौजा सिंह सरारी ने चार दशकों तक पुलिस विभाग में सेवाएं दी. इसके अलावा वे स्टेट लेवल प्लेयर भी रह चुके हैं. फौजा सिंह पहले कांस्टेबल बने थे. उसके बाद वे इंस्पेक्टर बने और रिटायरमेंट के बाद उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं केशव प्रसाद मौर्य?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फौजा सिंह सरारी के पास स्वतंत्रता सेनानी रक्षा सेवाओं, कल्याण खाद्य प्रसंस्करण और बागवानी विभाग था. फौजा सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे. बता दें कि फौजा सिंह सरारी का एक ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. दावा किया गया था कि वायरल ऑडियो में फौजा सिंह सरारी अपने एक करीबी से जबरन वसूली की प्लानिंग को लेकर बात कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं हरीश रावत?

कांग्रेस नेता और भोलाथ से विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने उस वायरल ऑडियो को शेयर किया था. दावा किया गया था कि ऑडियो में कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह अपने करीबी तरसेम लाल कपूर से ठेकेदारों और अधिकारियों से जबरन वसूली के प्लान पर बात कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं भगवंत मान? जानें अभिनेता से नेता बनने का दिलचस्प सफर

हालांकि मंत्री फौजा सिंह ने आरोपों का खंडन करते हुए पुलिस में लीक ऑडियो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. फौजा सिंह ने ऑडियो क्लिप को फर्जी करार देते हुए इसे एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया था.