उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) में कई ऐसे मंत्री हैं जो
अपने वर्चस्व के लिए जाने जाते हैं. ऐसे ही दिग्गज मंत्रियों में एक नाम आता है,
दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) का. जो कि योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री हैं. इन दिनों राज्यमंत्री
दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चा जोरों पर है. मगर सरकार की ओर से इस बात को लेकर इनकार
कर दिया गया है. सूत्रों की मानें तो ऐसा माना जा रहा है कि जलशक्ति विभाग में हुए
तबादलों और हस्तिनापुर में अपने समर्थकों पर होने वाली एफआईआर के चलते राज्यमंत्री
दिनेश खटीक खासा नाराज चल रहे हैं. हालांकि मंत्री दिनेश खटीक या सरकार की तरफ से इस्तीफे
को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

यह भी पढ़ें:विपक्ष की उपराष्ट्रपति प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा ने भरा पर्चा, जानें कौन हैं

कौन हैं दिनेश खटीक

वर्तमान की अगर बात करें तो दिनेश खटीक, योगी
सरकार में जलशक्ति विभाग के मंत्री पद पर विराजमान हैं. आपको बता दें कि विधायक
दिनेश खटीक मवाना थाना क्षेत्र के कस्बा फलावदा के रहने वाले हैं. इन्होंने सन्
2017 में पहली बार भाजपा की ओर से हस्तिनापुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था. पहली ही
बार में दिनेश खटीक ने बसपा प्रत्याशी योगेश वर्मा को पराजित कर जीत हासिल की थी. दिनेश
खटीक शुरू से ही भाजपा में रहे हैं और संघ के कार्यकर्ता भी रहे हैं. इनके पिता भी
संघ के कार्यकर्ता रहे हैं. इनके भाई नितिन खटीक जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. जानकारी
के अनुसार विधायक दिनेश खटीक का फलावदा में ईंट भट्टे का व्यवसाय है और वर्तमान
में वह मेरठ के गंगानगर में रहते हैं.

यह भी पढ़ें:राहुल शेवाले लोकसभा में शिवसेना नेता बने, शिंदे गुट के 12 सांसदों की लिस्ट देखें

2022 में दोबारा चुनाव जीतकर तोड़ा मिथक

दरअसल 2022 के चुनाव से पहले ऐसा माना जाता था
कि हस्तिनापुर विधानसभा सीट से लगातार दो बार एक ही पार्टी से कोई भी विधायक नहीं
बन सका है. प्रभुदयाल वाल्मिकी यहां से दो बार विधायक सपा से बनें तो लेकिन बीच
में अंतर रहा. दूसरी ओर देखा जाए, तो रेवती शरण मौर्य भी दो बार लगातार विधायक तो
बने परंतु पहली बार कांग्रेस पार्टी से तो वहीं दूसरी बार जनता पार्टी की तरफ से.
लेकिन इस मिथक को दिनेश खटीक ने दो बार लगातार एक ही पार्टी से जीत हासिल करने के
बाद तोड़ दिया.