कैप्टन अभिलाषा बराक (Captain Abhilasha Barak) 25 मई 2022 को हेलिकॉप्टर पायलट के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. अभिलाषा ने नासिक के कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल से एक साल की ट्रेनिंग ली है. कैप्टन अभिलाषा को 36 सेना पायलट के साथ प्रतिष्ठित ‘विंग’ से सम्मानित किया गया. 

अभिलाषा बराक हरियाणा की रहने वाली हैं और सेवानिवृत्त कर्नल एस ओम सिंह की बेटी हैं. उन्हें सितंबर 2018 में आर्मी एयर डिफेंस कोर में कमीशन किया गया था. कैप्टन अभिलाषा ने आर्मी एविएशन कोर में शामिल होने से पहले कई प्रोफेशनल मिलिटरी कोर्स किए थे. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं एम नागेश्वर राव?

अभिलाषा बराक की पोस्टिंग ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ऑपरेट करने वाली 2072 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन की सेकेंड फ्लाइट में की गई है. 

भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना में महिला अधिकारी लंबे समय से हेलीकॉप्टर उड़ा रही हैं. थल सेना ने 2021 की शुरुआत में महिलाओं को एविएशन विंग में शामिल करने का निर्णय लिया. अभी तक आर्मी एविएशन में महिलाएं सिर्फ ग्राउंड ड्यूटी पर ही लगाई जाती थीं.  

यह भी पढ़ें: कौन हैं शैलेश लोढ़ा?

कैप्टन अभिलाषा बराक ने द लॉरेंस स्कूल, सनावर में पढ़ाई की है. उन्होंने 2016 में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्हें अमेरिकी कंपनी डेलॉइट में नौकरी की है. 

आपको बताते चलें कि वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर अवनि चतुर्वेदी साल 2018 में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी. 

अभिलाषा बराक उस समय आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल होने वाली पहली महिला बनीं हैं, जब नेशनल डिफेंस एकेडमी जून 2022 में महिला कैडेटों के पहले बैच को शामिल करने के लिए तैयार है. सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर 2021 में एक ऐतिहासिक आदेश सुनाते हुए महिलाओं के लिए अकादमी के दरवाजे खोल दिए थे. सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं को सेना में स्थाई कमीशन के लिए भी पात्र माना था. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं कार्ति चिदंबरम?