रिटायर्ड आईएएस अरुण गोयल (Arun Goel) को चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त (Election Commissioner of India) के रूप में नियुक्त किया गया है. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने इस पर अपनी सहमति भी दे दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी अरुण गोयल की नियुक्ति की तारीख तय नहीं हुई है. बता दें कि अरुण गोयल 1985 बैच के अधिकारी हैं. आपको मालूम हो कि अरुण गोयल द्वारा भारी उद्योग सचिव के रूप में अपनी भूमिका से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के एक दिन बाद भारत सरकार (Government of India) ने ये घोषणा की. अरुण गोयल 18 नवंबर 2022 को भारी उद्योग सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राघव चड्ढा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1985 बैच की पंजाब कैडर के अधिकारी अरुण गोयल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के साथ चुनाव पोल पैनल में शामिल होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशील चंद्र इस साल मई में मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, जिसके बाद राजीव कुमार ने कार्यभार संभाला था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं भगवंत मान? जानें अभिनेता से नेता बनने का दिलचस्प सफर

गुजरात में महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव (Gujarat Elections 2022) से पहले सेवानिवृत्त नौकरशाह अरुण गोयल को चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है. बता दें कि देश के शीर्ष चुनाव निकाय में तीसरा पद लगभग 6 महीनों से खाली था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं हरीश रावत?

आपको मालूम हो कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होना है. गुजरात चुनाव दो चरणों में पूरा किया जाएगा. वहीं, नतीजे 8 दिसंबर 2022 को आएंगे. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान किया गया था और उसके नतीजे भी 8 दिसंबर को ही आएंगे.