आनंद शर्मा (Anand Sharma) एक
भारतीय राजनेता और भारत सरकार के पूर्व वाणिज्य और उद्योग और कपड़ा कैबिनेट मंत्री
हैं .  इसक साथ
ही आनंद शर्मा भारतीय संसद के ऊपरी सदन, राज्यसभा में
विपक्ष के उप नेता भी हैं. आपको बता दें कि आनंद शर्मा का नाम हिमाचल प्रदेश के
सबसे दिग्गज नेताओं में गिना जाता है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश
में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बहुत काम किया है.

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इस वजह से दिया इस्तीफा, कही ये बात

कौन हैं आनंद शर्मा ?

आनंद शर्मा का जन्म 5 जनवरी 1953 को शिमला,
हिमाचल
प्रदेश में हुआ था. आपके पिता का नाम पी ए शर्मा और माता का नाम प्रभा रानी शर्मा
है. आनंद शर्मा की पढ़ाई की बात की जाए, तो इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा आर.के.एम.वी.
कॉलेज से हासिल की थी. इसके बाद आप आपने आरपीसीएसडीबी कॉलेज, शिमला से बीए और हिमाचल प्रदेश
विश्वविद्यालय, शिमला
के कानून विभाग से एलएलबी की डिग्री हासिल की थी. आनंद शर्मा के
परिवार की बात करें, तो उन्होंने 23 फरवरी 1987 को डॉ. जेनोबिया से शादी रचाई थी. जिनसे उन्हें दो
बेटे भी हैं.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को एक और झटका, आजाद के बाद आनंद शर्मा ने भी दिया पद से इस्तीफा

आनंद शर्मा का राजनीतिक करियर

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पहली बार 1982 में विधानसभा चुनाव लड़ा था और 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी
ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया था. तब से वह राज्यसभा के सदस्य हैं और पार्टी में कई प्रमुख पदों पर
विराजमान रह चुके हैं. इसके साथ ही वह भारत में छात्र और युवा आंदोलन में एक
प्रमुख नेता थे. वे कांग्रेस पार्टी के छात्र विंग एनएसयूआई के संस्थापक सदस्य थे
(Anand Sharma Founder
President NSUI). इसके साथ-साथ वह भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी
रह चुके है. इसके अलावा आनंद शर्मा 22 मई 2009 से 26 मई 2014 तक भारत के वाणिज्य
और उद्योग मंत्री के पद पर भी आसीन रह चुके हैं. वह कई सामाजिक और खेल संगठनों और
विकलांगता क्षेत्र में एक अखिल भारतीय गैर सरकारी संगठन से भी जुड़े हैं.